जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं, 1 बच्चे के भी मारे जाने की खबर है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। वहीं, 1 बच्चे के भी मारे जाने की खबर है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।
पुलिस ने बताया, हमला दोपहर 12:10 बजे बिजबेहड़ा में पदशाही बाग के पास हुआ। हमले में घायल जवान और बच्चे को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था। बच्चे की उम्र 5 से 6 साल बताई जा रही है।
अवंतीपोरा में तीन आतंकी ढेर
उधर, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के त्राल में चेवा उलार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। ये मुठभेड़ गुरुवार शाम से चल रहा है। सुरक्षाबलों को त्राल क्षेत्र में चेवा उलार में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में 3 आतंकी मारे गए हैं।