अंबानी के बंगले पर तैनात CRPF जवान ठोकर खाकर गिरा तो राइफल से चल गई गोली, इलाज के दौरान मौत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर पर तैनात सीआरपीएफ कमांडो की सर्विस वेपन की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि सीआरपीएफ जवान ठोकर खाकर गिरा। इस दौरान उसकी सर्विस राइफल से गोली चल गई। जिससे दो गोलियां जवान के सीने में जा लगी। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर पर तैनात सीआरपीएफ कमांडो की सर्विस वेपन की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बुधवार की शाम अंबानी के निवास एंटीलिया के बाहर तैनात सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल देवन रामभाई बकोतरा की ऑटोमेटिक राइफल से गलती से गोलियां चल गईं। जिससे उनके सीने में दो गोलियां लग गईं। आनन-फानन में जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जवान ने दम तोड़ दिया। 

ठोकर खाकर गिरा और चल गई गोली 

Latest Videos

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा- जांच में पता चला कि देवन ठोकर खाकर गिर गया था, जिससे उसकी ऑटोमेटिक राइफल से गोलियां चल गईं। दो गोलियां उसके सीने में जा लगीं। साथी सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने बुधवार की देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुवार को ऑटोप्सी के बाद देवन का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। देवन गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला था और 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था।

पुलिस ने दुर्घटना मे मौत का मामला दर्ज किया

मुंबई पुलिस के डिप्टी कमिश्नर राजीव जैन ने कहा- मृतक सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल देवन का शव मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में पेडर रोड स्थित निवास एंटीलिया के बाहर सीआरपीएफ पोस्ट पर मिला। यह दुर्घटना से फायरिंग का मामला है। इसे देखकर आत्महत्या नहीं कहा जा सकता। गामदेवी पुलिस स्टेशन में दुर्घटना से मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

मुकेश अंबानी को 'जेड प्लस' सुरक्षा

मुकेश अंबानी को 'जेड प्लस' स्तर का सर्वोच्च वीआईपी सुरक्षा कवर दिया गया है। उनकी हिफाजत के लिए सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। उनकी पत्नी नीता अंबानी की सुरक्षा में भी सीआरपीएफ तैनात है। हालांकि, उन्हें 'वाय' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन देश और दुनिया के प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम