CSIR ने ब्लड ग्रुप पर अलग-अलग होने वाले कोविड के प्रभाव पर रिसर्च किया है। महामारी के ब्लड ग्रुप्स पर रिजल्ट बेहद चौकाने वाले थे। सीरो पाॅजिटिव सर्वे डेटा के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई। करीब दस हजार लोगों का डेटा पर 140 डाॅक्टर्स की टीम ने रिसर्च कर रिपोर्ट तैयार किया।
नई दिल्ली। कोविड वायरस का संक्रमण अलग ब्लड ग्रुप वालों पर अलग-अलग है। ‘O’ ब्लड ग्रुप के लोगों पर वायरस का सबसे कम प्रभाव देखने को मिला है। इस ब्लड ग्रुप वाले मरीजों पर बेहद हल्के लक्षण देखने को मिले हैं। जबकि AB या B ग्रुप के लोगों पर कोविड का असर सबसे अधिक हो रहा है। वैज्ञानिकों ने AB या B ब्लड ग्रुप वालों को संभलकर रहने की सलाह दी है।
CSIR ने किया रिसर्च, चौकाने वाले नतीजे सामने आए
कौंसिल आफ सााइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने ब्लड ग्रुप पर अलग-अलग होने वाले कोविड के प्रभाव पर रिसर्च किया है। महामारी के ब्लड ग्रुप्स पर रिजल्ट बेहद चौकाने वाले थे। सीरो पाॅजिटिव सर्वे डेटा के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई। करीब दस हजार लोगों का डेटा पर 140 डाॅक्टर्स की टीम ने रिसर्च कर रिपोर्ट तैयार किया।
‘O’ ब्लड ग्रुप वालों पर है कम खतरा
रिसर्च के अनुसार ‘O’ ब्लड ग्रुप वालों पर कोविड का प्रभाव काफी कम रहा है। ओ ग्रुप वाले अधिकतर केस एसिम्प्टोमैटिक हैं। जिनके लक्षण सामने आ रहे हैं वह भी बेहद हल्के लक्षण हैं।
‘एबी’ और ‘बी’ ब्लड ग्रुप वालों को अधिक खतरा
सीएसआईआर रिपोर्ट के अनुसार ‘AB’ और ‘B’ ब्लड ग्रुप वालों को कोविड का सबसे अधिक संक्रमण हो रहा है। इस ब्लड ग्रुप वाले सबसे अधिक कोरोना के शिकार हुए। इस ग्रुप के लोगों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है। इसी तरह 'A' ग्रुप वालों पर भी कोविड का अधिक प्रभाव देखा गया है।
शाकाहारी लोगों पर संक्रमण कम
रिपोर्ट के अनुसार शाकाहारियों पर कोविड संक्रमण की दर मांसाहारियों से कम है। मांसाहारी लोगों के संक्रमित होने का खतरा अधिक रह रहा है।
कोविड प्रोटोकाल का पालन करना न छोड़े
सीएसआईआर की रिपोर्ट के बाद यह भी कहा गया है कि अभी बड़े स्तर पर इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जाना है। साथ ही विशेषज्ञों ने चेताया है कि कोविड का ब्लड ग्रुप्स पर प्रभाव संबंधित रिपोर्ट के बाद कोविड प्रोटोकाल के प्रति लापरवाही नहीं करनी चाहिए। हर हाल में प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona