पंजाब में कोरोना : लॉकडाउन में लापरवाही दिखी तो पूरे राज्य में लगाया कर्फ्यू, एक दिन में 11 संक्रमित

Published : Mar 23, 2020, 04:35 PM ISTUpdated : Mar 23, 2020, 04:58 PM IST
पंजाब में कोरोना : लॉकडाउन में लापरवाही दिखी तो पूरे राज्य में लगाया कर्फ्यू, एक दिन में 11 संक्रमित

सार

पंजाब में कोरोना के खतरे के चलते पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्य सचिव और डीजीपी से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया। पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का प्रकोप कितना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शुक्रवार को यहां सिर्फ 7 लोग संक्रमित थे। 

नई दिल्ली. पंजाब में कोरोना के खतरे के चलते पूरे राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुख्य सचिव और डीजीपी से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया। पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का प्रकोप कितना है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि शुक्रवार को यहां सिर्फ 7 लोग संक्रमित थे। शनिवार को एक ही दिन में 11 पॉजिटिव मिले। रविवार को चंडीगढ़ में एक और युवक को पुष्टि हुई। इसके बाद यह संख्या 27 पर पहुंच गई है।

कोरोना के दौरान कर्फ्यू लगाने वाला पंजाब पहला राज्य
दरअसल, पंजाब में कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए कुछ जगहों पर लॉकडाउन किया गया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान लोगों में लापरवाही देखने को मिली। इसके बाद पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। कोरोना के दौरान ऐसा सख्त उठाने वाला पंजाब पहला राज्य है।

- सरकार की तरफ से कहा गया, लोग अब भी बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे थे, इसलिए कर्फ्यू लागू किया गया। इसका मकसद लोगों को घरों में रखना है। 

देश में 9 लोगों की हो चुकी है मौत
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या 425 हो गई है। देश भर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग ठीक हो चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी