कोरोना की स्पीड पर ब्रेक, लेकिन मौतें अब भी रोज 3000 से अधिक, अच्छी खबर यह कि एक दिन में 3.18 लाख रिकवर

Published : May 04, 2021, 08:56 AM ISTUpdated : May 04, 2021, 03:29 PM IST
कोरोना की स्पीड पर ब्रेक, लेकिन मौतें अब भी रोज 3000 से अधिक, अच्छी खबर यह कि एक दिन में 3.18 लाख रिकवर

सार

भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने युद्धस्तर पर चल रही कोशिशों का पिछले तीन दिनों में असर दिखाई दिया है। मई के शुरुआती दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट आई है। वहीं रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है, लेकिन अभी एक चिंता बराबर बनी हुई है। अप्रैल के मध्य से लगातार रोज 3000 से अधिक मौतें हो रही हैं। भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में 3.54 लाख नए केस सामने आए, जिसमें से 3,436 की मौत हो गई। वहीं, 3.18 लाख लोग ठीक भी हुए। मौतों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है।

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 करोड़ को पार कर चुकी है। मौतों के मामले में भी भारत मैक्सिको को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है। लेकिन संक्रमण की चेन तोड़ने युद्धस्तर पर की जा रहीं कोशिशों का मामूली असर दिखाई दिया है। पिछले तीन दिनों से लगातार केस कम हो रहे हैं। मई के शुरुआती दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट आई है। वहीं रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है, लेकिन अभी एक चिंता बराबर बनी हुई है। अप्रैल के मध्य से लगातार रोज 3000 से अधिक मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3.54 लाख नए केस सामने आए, जिसमें से 3,436 की मौत हो गई। वहीं, 3.18 लाख लोग ठीक भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में संक्रमण में मामूली कमी आई है। 

जानिए कोरोना संक्रमण का ताजा घटनाक्रम...

  • आईपीएल खिलाड़ी रिद्धिमान साहा और अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
  • जगमोहन का निधन: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन का सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया। मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा-"जगमोहन जी का निधन हमारे राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वह एक अनुकरणीय प्रशासक और एक प्रसिद्ध विद्वान थे। उन्होंने हमेशा भारत की भलाई के लिए काम किया। उनके मंत्री कार्यकाल को बेहतर नीति-नियंता के रूप में याद किया जाएगा।'' 

मई में थम रही संक्रमण की रफ्तार, उम्मीद है कि ऐसे ही गिरता रहे ग्राफ
पिछले 24 घंटे में देश में 3,55,680 केस मिले हैं। इनमें से 3,436 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह अच्छी बात है कि इसी दरमियान 3,18,761 लोग ठीक भी हुए। देश में अब तक 2,02,75,543 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,66,00,703 ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में 34,43,687 केस एक्टिव हैं। अगर पिछले तीन दिनों का आंकड़ा देखें, तो 1 मई को 3,92,488 केस मिले थे, जबकि 2 मई को 3,68,060 केस। यानी कोरोना की स्पीड थम-सी गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए। वहीं, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है।

टॉप-10 संक्रमित राज्य और मौतें(पिछले 24 घंटे में)

राज्य केस मौतें
महाराष्ट्र48,621567
कर्नाटक44,438239
केरल26,01145
उत्तर प्रदेश  29,052285
तमिलनाडु20,952122
आंध्र प्रदेश18,97271
दिल्ली18,043448
पश्चिम बंगाल17,50198
राजस्थान17,296154
छत्तीसगढ़15,274266

(सोर्स-covid19india.org)

मौतों का आंकड़ अभी भी रोज 3000 के पार
भारत में अभी भी रोज 3000 से अधिक मौतें हो रही हैं। 1 मई को 3,689 मौतें हुई थीं, जबकि 2 मई को 3,417 मौतें हुईं। 3 मई को यह संख्या 3,436 हुई। यानी मौतों पर अभी भी काबू नहीं हो सका है। अगर दुनिया का आंकड़ा देखें, तो मौतों के मामले में भारत मैक्सिको को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर अभी भी अमेरिका है। यहां अब तक 33,230,561 केस आ चुके हैं, जबकि 591,514 मौतें हो चुकी हैं। ब्राजील में अब तक 14,791,434 केस आ चुके हैं, जबकि 408,829 मौतें हो चुकी हैं, भारत में अब तक 20,275,543 केस आ चुके हैं, जबकि 222,383 मौतें हो चुकी हैं। मैक्सिकों में अब तक 2,349,900 केस आ चुके हैं, जबकि 217,345 मौतें हो चुकी हैं। पांचवें नंबर पर है यूके। यहां अब तक 4,421,850 केस आ चुके हैं, जबकि127,539 मौतें हो चुकी हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली