कोरोना की स्पीड पर ब्रेक, लेकिन मौतें अब भी रोज 3000 से अधिक, अच्छी खबर यह कि एक दिन में 3.18 लाख रिकवर

भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने युद्धस्तर पर चल रही कोशिशों का पिछले तीन दिनों में असर दिखाई दिया है। मई के शुरुआती दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट आई है। वहीं रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है, लेकिन अभी एक चिंता बराबर बनी हुई है। अप्रैल के मध्य से लगातार रोज 3000 से अधिक मौतें हो रही हैं। भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ को पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में देश में 3.54 लाख नए केस सामने आए, जिसमें से 3,436 की मौत हो गई। वहीं, 3.18 लाख लोग ठीक भी हुए। मौतों के मामले में भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2021 3:26 AM IST / Updated: May 04 2021, 03:29 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2 करोड़ को पार कर चुकी है। मौतों के मामले में भी भारत मैक्सिको को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है। लेकिन संक्रमण की चेन तोड़ने युद्धस्तर पर की जा रहीं कोशिशों का मामूली असर दिखाई दिया है। पिछले तीन दिनों से लगातार केस कम हो रहे हैं। मई के शुरुआती दिनों में कोरोना मामलों में गिरावट आई है। वहीं रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है, लेकिन अभी एक चिंता बराबर बनी हुई है। अप्रैल के मध्य से लगातार रोज 3000 से अधिक मौतें हो रही हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3.54 लाख नए केस सामने आए, जिसमें से 3,436 की मौत हो गई। वहीं, 3.18 लाख लोग ठीक भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में संक्रमण में मामूली कमी आई है। 

जानिए कोरोना संक्रमण का ताजा घटनाक्रम...

Latest Videos

मई में थम रही संक्रमण की रफ्तार, उम्मीद है कि ऐसे ही गिरता रहे ग्राफ
पिछले 24 घंटे में देश में 3,55,680 केस मिले हैं। इनमें से 3,436 लोगों की मौत हुई। हालांकि यह अच्छी बात है कि इसी दरमियान 3,18,761 लोग ठीक भी हुए। देश में अब तक 2,02,75,543 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,66,00,703 ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में 34,43,687 केस एक्टिव हैं। अगर पिछले तीन दिनों का आंकड़ा देखें, तो 1 मई को 3,92,488 केस मिले थे, जबकि 2 मई को 3,68,060 केस। यानी कोरोना की स्पीड थम-सी गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,33,10,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,63,742 सैंपल कल टेस्ट किए गए। वहीं, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,89,32,921 हो गया है।

टॉप-10 संक्रमित राज्य और मौतें(पिछले 24 घंटे में)

राज्य केस मौतें
महाराष्ट्र48,621567
कर्नाटक44,438239
केरल26,01145
उत्तर प्रदेश  29,052285
तमिलनाडु20,952122
आंध्र प्रदेश18,97271
दिल्ली18,043448
पश्चिम बंगाल17,50198
राजस्थान17,296154
छत्तीसगढ़15,274266

(सोर्स-covid19india.org)

मौतों का आंकड़ अभी भी रोज 3000 के पार
भारत में अभी भी रोज 3000 से अधिक मौतें हो रही हैं। 1 मई को 3,689 मौतें हुई थीं, जबकि 2 मई को 3,417 मौतें हुईं। 3 मई को यह संख्या 3,436 हुई। यानी मौतों पर अभी भी काबू नहीं हो सका है। अगर दुनिया का आंकड़ा देखें, तो मौतों के मामले में भारत मैक्सिको को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गया है। पहले नंबर पर अभी भी अमेरिका है। यहां अब तक 33,230,561 केस आ चुके हैं, जबकि 591,514 मौतें हो चुकी हैं। ब्राजील में अब तक 14,791,434 केस आ चुके हैं, जबकि 408,829 मौतें हो चुकी हैं, भारत में अब तक 20,275,543 केस आ चुके हैं, जबकि 222,383 मौतें हो चुकी हैं। मैक्सिकों में अब तक 2,349,900 केस आ चुके हैं, जबकि 217,345 मौतें हो चुकी हैं। पांचवें नंबर पर है यूके। यहां अब तक 4,421,850 केस आ चुके हैं, जबकि127,539 मौतें हो चुकी हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election