covid 19 का असर, कर्नाटक में मुहर्रम के जुलूस पर बैन; गणेशजी के पंडाल भी नहीं लगेंगे, जानें देश का हाल

Published : Aug 13, 2021, 09:42 AM ISTUpdated : Aug 13, 2021, 09:47 AM IST
covid 19 का असर, कर्नाटक में मुहर्रम के जुलूस पर बैन; गणेशजी के पंडाल भी नहीं लगेंगे, जानें देश का हाल

सार

देश में corona के लगातार मिल रहे 40000 नए मामलों को देखते हुए कई राज्य फिर से अलर्ट मोड में है। इस बीच कर्नाटक सरकार ने मुहर्रम के जुलूस और गणेश पंडाल पर रोक लगा दी है।

नई दिल्ली. देश में लगातार covid 19 के नए केस 40000 के आसपास आ रहे हैं। बीते दिन फिर इतने ही मामले मिले। इस दौरान 41000 लोग ठीक हुए, लेकिन मौतें 583 हो गईं। केरल और महाराष्ट्र की स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है। नए मामलों को देखते हुए कई राज्यों में फिर से पाबंदियां लगाई गई हैं।

कर्नाटक में नहीं निकलेगा मुहर्रम का जुलूस
कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए मुहर्रम के जुलूस पर पाबंदी लगा दी है। इसके आदेश जारी कर दिए हैं, जो 12 अगस्त से 20 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के दौरान पंडाल सजाने पर भी रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि 16 अगस्त से राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगाया जा सकता है। बता दें कि कर्नाटक में बीत दिन 1857 नए मामले मिले। इस दौरान 30 लोगों की मौत हुई। यहां इस समय 22 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

केरल अभी भी टॉप पर, महाराष्ट्र मौतों के मामले में नंबर पर
केरल की स्थिति अभी भी कंट्रोल में नहीं है। यहां बीते दिन 21 हजार नए केस मिले। इस दौरान 160 लोगों की मौत हुई, जो देश में महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है। यहां इस समय 1.76 लाख एक्टिव केस हैं। यहां बीत दिन सिर्फ 20 हजार लोग ठीक हुए।

महाराष्ट्र में बीते दिन 6300 के करीब नए मामले सामने आए। यहां इसी दौरान 208 लोगों की मौत हुई। यहां इस समय 62 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना की स्थिति
देश में अब तक 3.21 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3.12 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। इस समय 3.72 लाख एक्टिव केस हैं। बीते दिन 583 लोगों की मौत हुई। अब तक 4.30 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 57,31,574 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 52,95,82,956 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,70,495 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 48,94,70,779 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

pic.twitter.com/TAvlxKsWKJ

यह भी पढ़ें
‘आत्मनिर्भर नारी-शक्ति से संवाद’ में बोले PM-सभी बहनें गांवों में विकास लाने नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें
कोविड मौतों का कम आंकड़ा पेश करने पर ममता सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, डेली वैक्सीनेशन की क्षमता भी पूछा
चीन का नकल कर मैन्यूफैक्चरिंग हब नहीं बन सकता India, ग्लोबल लीडर बनने के लिए करना होगा यह काम

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Jammu Kashmir: डोडा में खन्नी टॉप के पास खाई में गिरा सेना का वाहन, तस्वीरों में रेस्क्यू ऑपरेशन की PHOTOS
Jammu Kashmir Accident : 200 फीट खाई में जिंदा दफन हो गए हमारे 10 जवान!