ईद के बाद से केरल में फूटा कोरोना बम; 11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक, केंद्र भेजेगा जांच दल

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर केरल की स्थिति चिंताजनक है। यहां बीते दिन 22 हजार से अधिक नये केस मिले, जबकि देश में 42 हजार के करीब। केरल में मौतें भी इसी दौरान 156 हुईं।

नई दिल्ली. केरल में कोरोना का जैसे विस्फोट हो गया है। यहां बीते दिन 22 हजार से अधिक मामले मिले। यहां इसी दौरान 156 लोगों की मौत हुई। यह महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में बीते दिन 6000 से अधिक मामले सामने आए। इसी दौरान 255 लोगों की मौत हुई। केरल में 1.45 लाख एक्टिव केस हैं ,जबकि महाराष्ट्र में 82 हजार से अधिक। केरल की स्थिति का आकलन करने केंद्र से एक दल भेजा जा रहा है। केंद्र सरकार ने केरल सरकार को एक चिट्टी लिखी है। इसमें होम आइसोलेशन सुधारने पर जोर दिया गया है।

ईद पर छूट देने की हुई थी आलोचना
केरल सरकार ने केस लगातार बढ़ने के बावजूद ईद पर छूट दी थी। इसकी कड़ी आलोचना हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी नाराजगी दिखाई थी। तब 'मुस्लिम बहुल मलप्पुरम जिले में एक ही दिन में 4,000 से अधिक मामले दर्ज किए थे। बता दें कि केरल के 12 में से 11 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, कुछ जिलों में मामले कुछ ही दिनों में दोगुने हो रहे हैं।

Latest Videos

देश में कोरोना की स्थिति
देश में अब तक 3.14 करोड़ संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3.06 करोड़ लोग ठीक हुए। इस समय 3.92 लाख एक्टिव केस हैं। देश में बीत दिन 641 लोगों की मौत हुई। अब तक 4.22 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जहां तक केरल की बात है, तो यहां पिछले 9 दिनों में 55 प्रतिशत नये मामले बढ़े हैं। बीते दिन मिले केस पिछले 2 महीने में सबसे अधिक हैं। इससे पहले केरल में 29 मई को 23 हजार केस मिले थे।

भारत के कुल कोविड-19 टीकाकरण ने 44.61 करोड़ का आंकड़ा पार किया
भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 44.61 करोड़ के अहम स्तर को पार कर गया है। बुधवार सुबह 8 बजे तक की अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, 53,73,439 सत्रों के माध्यम से टीकों की कुल 44,61,56,659 डोज लगा दी गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीकों की 40,02,358 डोज लगाई गई हैं।

महामारी की शुरुआत से अभी तक संक्रमित लोगों में से 3,06,63,147 लोग पहले ही कोविड-19 से उबर चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 41,678 लोग ठीक हो गए। इस प्रकार ठीक होने की दर 97.39 प्रतिशत के स्तर पर है।
देश भर में परीक्षण क्षमता में खासी बढ़ोतरी के साथ, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 17,36,857 परीक्षण कराए गए। भारत में अभी तक कुल 46 करोड़ (46,09,00,978) परीक्षण हो चुके हैं।

जहां एक तरफ देश में परीक्षण क्षमता में बढ़ोतरी हुई है, वहीं, वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.36 प्रतिशत के स्तर पर है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.51 प्रतिशत रही। लगातार 51 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती