
नई दिल्ली. देश से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी टली नहीं है। ऐसे में जो लोग कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें चिंतन करने की आवश्यकता है। देश के दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में रिकवरी रेट घटी है। दोनों ही राज्यों में इस समय क्रमश: 1.14 और 1.16 लाख एक्टिव केस हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 12200 से अधिक नए केस मिले, जबकि रिकवरी 12500 के आसपास हुई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8500 से अधिक नए केस मिले, जबकि रिकवरी सिर्फ 6000 के आसपास हुई। देश में बीते दिन 720 मौतें हुईं, जिनमें अकेले महाराष्ट्र में 350 हैं।
देश में रिकवरी रेट 97.22%
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब 97.22% है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.46% हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.59% है। पिछले 24 घंटे में देश में 37000 से अधिक नए केस मिले। देश में अब तक 3.08 करोड़ केस सामने आ चुके हैं। अब तक 3 करोड़ से अधिक ठीक हो चुके हैं। इस समय 4.45 लाख एक्टिव केस हैं। अब तक 4.08 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 12,35,287 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,73,52,501 हुआ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,32,343 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,23,17,813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पर्यटक स्थलों पर चेकिंग
देश के पर्यटन स्थलों पर भीड़ नियंत्रण करने चेकिंग की जा रही है। यह तस्वीर उत्तराखंड के नैनीताल की है। यहां पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कोविड से संबंधित दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने के लिए चेकिंग तेज कर दी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.