24 घंटे में मिले 34 हजार मामले, फिर 4 लाख से नीचे आए एक्टिव केस; महाराष्ट्र और केरल में देश की 50% मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में एक बार फिर से कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 34 हजार नये मामले मिले। इस दौरान 481 लोगों की मौत हुई। इनमें 50 प्रतिशत महाराष्ट्र और केरल में हुईं।

नईं दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में एक बार फिर से कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 34 हजार के करीब नये मामले मिले। जबकि मंगलवार को 42 हजार से अधिक मामले मिले थे और 36 हजार के करीब ठीक हुए थे। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों का आंकड़ा 38 हजार से अधिक रहा। बुधवार को 41 हजार के करीब मामले मिले थे, जबकि 38 हजार रिकवर हुए।

देश में संक्रमण की मौजूदा स्थिति
देश में अब तक 3.12 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3.04 करोड़ ठीक भी हुए। इस समय 3.99 लाख एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 4.19 लाख लोगों की मौत हुई। देश में केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस मिल रहे हैं। मौतें भी यहां सबे अधिक हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 12 हजार से अधिक केस मिले, जबकि 122 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में 7000 से अधिक मामले मिले, जबकि 120 लोगों की मौत हुई। 

Latest Videos

देश में वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग और रिकवरी रेट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 97.36% हुआ। दैनिक जिटिविटी रेट अब 2.12% है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,76,423 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,34,17,030 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,68,561 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,29,39,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 pic.twitter.com/OduO677j6h

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग