देश में कोरोना: 12 दिन में 78000 एक्टिव केस कम, लेकिन मप्र के पुराने आंकड़ों से मौतों में आया दोगुना उछाल

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर फिलहाल नियंत्रण में हैं। पिछले 24 घंटे में 30000 के करीब नये मामले सामने आए हैं। लेकिन मप्र के पुराने आंकड़े जोड़ने से मौतों में दोगुना उछाल आया है। अभी तक यह आंकड़ा 1000 के अंदर था, लेकिन 24 घंटे में यह संख्या 2000 को पार कर गई।
 

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। पिछले 24 घंटे में केरल और महाराष्ट्र में भी नये केस और मौतें कम हुईं। बीते दिन देश में 30000 के आसपास नये मामले मिले। इस दौरान 2024 मौतें दर्ज की गईं। हालांकि ऐसा मप्र के 1,478 मौतें के पुराने आंकड़े जोड़ने से हुआ।

केरल और महाराष्ट्र में स्थिति नियंत्रण में
केरल और महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण की स्थिति में सुधार हुआ है। केरल और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में बीत दिन 7500 से ऊपर नये केस मिले। इस दौरान महाराष्ट्र में 146, जबकि केरल में 100 मौते हुईं। पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण को लेकर अब स्थिति चिंताजनक है। असम में पिछले 24 घंटे में 2500 के करीब केस मिले। अरुणाचल प्रदेश में यह संख्या 566 रही।

Latest Videos

ठीक होने वाले 3 करोड़ के पार
देश में अब तक 3.09 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 करोड़ से अधिक रिकवर हुए। इस समय 4.25 लाख एक्टिव केस हैं। इस बीच 49 हजार के करीब ठीक हुए। नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की यह संख्या 14 दिनों में सबसे अधिक है। जुलाई में 12 तारीख तक 78000 से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं। अगर मौतों की बात करें, तो अब तक देश में 4.10 लाख लोगों की मौत हुई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,40,325 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,40,58,138 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

pic.twitter.com/wU8VbXuXhE

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts