हेयर बैंड में छिपाकर ले जा रहा था सोना, कस्टम विभाग ने सीज किया तो हुआ कीमत का खुलासा

यात्री ने बच्चियों के बाल में लगाने वाले 5 हेयर बैंड में सोना छुपाया था। कस्टम विभाग को शक हुआ तो उन्होंने हेयर बैंड को खोलकर देखा तो उसमें 115 ग्राम सोना था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2021 12:45 PM IST

मंगलुरु. तमिलनाडु के मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से दुबई से पहुंचे मुरुदेश्वर के एक यात्री के पास से 5 लाख 58 हजार 900 रुपये मूल्य का 115 ग्राम सोना और अन्य निजी सामान जब्त किया है। कस्टम विभाग इस मामले में यात्री से पूछताछ कर रही है। यात्री ने हेयर बैंड में सोने को छुपाया था।

 

Latest Videos

यात्री ने बच्चियों के बाल में लगाने वाले 5 हेयर बैंड में सोना छुपाया था। कस्टम विभाग को शक हुआ तो उन्होंने हेयर बैंड को खोलकर देखा तो उसमें 115 ग्राम सोना था। जिसकी कीमत 5 लाख से अधिक है।   

ये पहला मौका नहीं है जब इस एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने सोना पकड़ा हो। इससे पहले जुलाई के महीने में भी सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 34.46 लाख रुपये का तस्करी का सोना जब्त किया था। दोनों ने अपने सूटकेस के निचले हिस्से के अंदर पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था। दोनों के पास से 34,46,464 रुपये मूल्य का 703 ग्राम सोना जब्त किया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away