दिल्ली का अबतक का सबसे बड़ा Gold सीजर: केन्याई युवकों के पास से कस्टम ने पकड़े इतने करोड़ का सोना

Published : Mar 29, 2022, 06:21 AM IST
दिल्ली का अबतक का सबसे बड़ा Gold सीजर: केन्याई युवकों के पास से कस्टम ने पकड़े इतने करोड़ का सोना

सार

दिल्ली एयरपोर्ट पर दो केन्याई युवकों को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने हिरासत में लेकर तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में सोने की खेप मिली। कस्टम ने तस्करी कर लाया गया सोना जब्त कर लिया है। 

नई दिल्ली। कस्टम विभाग के अधिकारियों (Customs Officers) ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi International Airport) से बड़ी बरामदगी की है। कस्टम अधिकारियों ने अबतक की सबसे बड़ी सोना तस्करी की खेप को बरामद किया है। यह बरामदगी दो केन्याई पुरुषों के पास से की गइ्र है। कस्टम ने पकड़े गए सोना को जब्त (Smuggled Gold seized) कर लिया है। सोना की कीमत करीब साढ़े सात करोड़ आंकी जा रही है। 

कैसे आए पकड़ में?

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबीर से एक सूचना मिली। उसी आधार पर अदीस अबाबा के रास्ते नैरोबी से आने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए केन्याई से पूछताछ और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से जो मिला उसे देखकर सब हैरान रह गए। तलाशी में विशेष रूप से बनाई गई जेबों में छुपाए गए 15.57 किलोग्राम वजन की 19 सोने की छड़ें बरामद हुईं। एक अधिकारी ने कहा कि जब्त किए गए सोने का शुल्क मूल्य करीब 7.5 करोड़ रुपये है।

एक कई बार आ चुका, दूसरा पहली बार में ही पकड़ा गया

पकड़े गए केन्याई युवकों में एक युवक कई बार भारत आ जा चुका है। कस्टम टीम ने बताया कि पकड़े गए केन्याईयों में से एक ने पहले चार से पांच बार भारत आने और हर मौके पर सोना ले जाने की बात स्वीकार की है। जबकि पकड़ा गया दूसरा आरोपी पहली बार आया था। अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

दुबई है सोना लाने का पसंदीदा स्थान

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि दुबई आमतौर पर तस्करों के लिए सोना लाने का पसंदीदा स्थान है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह एक नया मार्ग है। सोने की तस्करी में केन्याई नागरिकों की संलिप्तता भी बहुत आम नहीं है।

यह भी पढ़ें

PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है फराह, जो बताती है बुशरा बीबी की दोस्त? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

PREV

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC