
Fake UPI Trick: आम आदमी की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए धोखेबाज नए-नए तरीके अपना रहे हैं। जालसाजों का एक जाना पहचाना तरीका है किसी अपने का नाम लेकर उसके करीबी रिश्तेदार को लूटना। इसके लिए कई बार पैसे की जरूरत बताई जाती है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि इसमें भी नया एंगल खोज लिया गया है।
धोखेबाज लड़की को पैसे देने का लालच देता है। फिर उसे ठगने के लिए जाल फेंकता है। लड़की बेहद समझदार थी। वह झांसे में नहीं आती और धोखेबाज को उसी की भाषा में जवाब देती है। यह देख जालसाज की बोलती बंद हो जाती है।
वीडियो में दिख रहा है कि अननोन फोन नंबर से लड़की को कॉल आता है। कॉलर बच्ची से कहता है कि बेटी आपके पापा ने 12 हजार रुपए देने के लिए कहा है। यह पैसा आपके अकाउंट में डालना है। लड़की जालसाज से पूछती है कि आपको पैसे देने हैं। इसपर वह हां कहता हैं। फिर पूछता है कि फोन पे करूं या PTM.
इसके बाद कॉलर पहले 10 रुपए भेजता है। लड़की द्वारा पुष्टि किए जाने पर वह 10 हजार और फिर 2 हजार रुपए की जगह 20 हजार रुपए भेजने का दावा करता है। इसके बाद कहता है कि गलती से ज्यादा पैसे चले गए। 18 हजार रुपए वापस भेज दो। लड़की ने भी 18 हजार रुपए भेज दिया। यह देख जालसाज बोलता है मान गया...।
लड़की ने जालसाज को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद वीडियो में बताया कि उसने ठगने के लिए कौन सा तरीका अपनाया था। जब कोई व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेजता है तो बैंक से मैसेज आता है। ठग ने बैंक जैसा ही फर्जी मैसेज तैयार कर रखा था। उसने खुद वह मैसेज भेज दिया।
पैसे पाने की लालच में बहुत से लोग यह ध्यान नहीं देते कि मैसेज किसने भेजा है, लेकिन लड़की ने यह गलती नहीं की। ठग ने एक भी रुपए भेजे बिना लड़की से 18 हजार रुपए वापस मांगे। लड़की ने उसी की लाठी उसे ही दे मारा। उसने मैसेज कॉपी किया। एडिट कर 20 की जगह 18 हजार लिखा और ठग को भेज दिया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.