निवार तूफान: रात 11.30 बजे पुदुचेरी-तमिलनाडु के समुद्र तट से टकराया, तेज बारिश और हवाएं चलीं

बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान निवार बुधवार देर रात तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया। इस दौरान तेज बारिश हुई और हवाएं चली। रात 11.30 बजे से 2.30 बजे तक लैंडफॉल की प्रोसेस चलती रही। हालांकि बाद में रफ्तार कम होती गई। हवा की रफ्तार घटकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है। 

नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान निवार बुधवार देर रात तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया। इस दौरान तेज बारिश हुई और हवाएं चली। रात 11.30 बजे से 2.30 बजे तक लैंडफॉल की प्रोसेस चलती रही। हालांकि बाद में रफ्तार कम होती गई। हवा की रफ्तार घटकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह गई है। मौसम विभाग का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है। 

कमजोर पड़ी निवार की रफ्तार
चक्रवाती तूफान निवार की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान की कैटेगरी अब बहुत भीषण चक्रवाती तूफान से भीषण चक्रवाती तूफान हो गई है। रात 2.30 बजे तक निवार की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही।

Latest Videos

NDRF की 30 टीम तैनात, 20 स्टैंडबाय पर
भारतीय नौसेना ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तमिलनाडु और पुदुचेरी के कुछ हिस्सों में अपनी टीमों के साथ आईएनएस ज्योति को तैनात किया है। NDRF ने तीन राज्यों में 30 टीमों को तैनात किया है, जबकि 20 और टीमों को तत्काल तैनाती के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। समुद्र तट के किनारे रहने वाले कई हजार लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal