कोविड-19 के 4 करोड़ टीके की डोज दी गई, पूरे देश का 80% कोरोना केस सिर्फ इन 5 राज्यों से है

देश के कुछ राज्‍यों में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्‍तीसगढ़ में कुल मिलाकर 80.63 प्रतिशत दैनिक नये मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 39,726 दैनिक नये मामले सामने आए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 9:46 AM IST / Updated: Mar 19 2021, 03:32 PM IST

नई दिल्ली. देश के कुछ राज्‍यों में कोविड-19 के दैनिक नये मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्‍ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और छत्‍तीसगढ़ में कुल मिलाकर 80.63 प्रतिशत दैनिक नये मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 39,726 दैनिक नये मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र में सबसे अधिक 25,833 (दैनिक नए मामलों का 65 प्रतिशत) दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद पंजाब में 2,369 जबकि केरल में 1,899 नए मामले सामने आए हैं।
 
महाराष्ट्र और पंजाब में भेजी गई टीम  
हाल ही में केन्‍द्र सरकार ने महाराष्‍ट्र और पंजाब में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए कोविड-19 के नियंत्रण के उपायों के लिए उच्‍चस्‍तरीय जन स्‍वास्‍थ्‍य टीमों को तैनात किया है। इससे पहले केन्‍द्र सरकार ने केरल, चंडीगढ़, मध्‍य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और जम्‍मू-कश्‍मीर में उच्‍चस्‍तरीय टीमों को भेजा था। केन्‍द्रीय टीमों की रिपोर्ट को राज्‍यों के साथ साझा किया जाता है, ताकि अगली कार्रवाई की जा सके। 

कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2.71 लाख
भारत में आज कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2.71 लाख (2,71,282) है। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों में 18,918 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। भारत के तीन राज्यों - महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में कुल सक्रिय मामलों का 76.48 प्रतिशत मौजूद है।
 
भारत में ठीक होने वालों की संख्या 1,10,83,679 हो गई है। रिकवरी दर 96.56 प्रतिशत है।

16 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
सोलह राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत की खबर नहीं मिली है।  इन राज्यों में आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड, झारखंड, लक्षद्वीप, सिक्किम, मेघालय, दमण और दीव तथा दादरा और नागर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, लद्दाख (केन्‍द्रशासित प्रदेश), मणिपुर, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।

Share this article
click me!