दानिश अली बोले-सदन में मौखिक हत्या के बाद अब सदन के बाहर शारीरिक हत्या का नैरेटिव गढ़ रही बीजेपी

सांसद दानिश अली ने कहा कि सदन में मौखिक हत्या किए जाने के बाद बीजेपी सांसद सदन के बाहर उनकी शारीरिक हत्या का नैरेटिव गढ़ने में लगे हुए हैं।

 

Danish Ali big allegation on BJP MP: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद को गाली देने के विवाद में भाजपा सांसदों ने दानिश अली के खिलाफ जांच के लिए लेटर लिखा है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सहित कई सांसदों के लेटर पर बसपा सांसद दानिश अली ने बड़ा आरोप लगाया है। सांसद दानिश अली ने कहा कि सदन में मौखिक हत्या किए जाने के बाद बीजेपी सांसद सदन के बाहर उनकी शारीरिक हत्या का नैरेटिव गढ़ने में लगे हुए हैं।

क्या आरोप लगाया दानिश अली ने?

Latest Videos

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के लेटर पर जवाब देते हुए बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि बीजेपी सांसदों का लक्ष्य घर के बाहर उनकी शारीरिक हत्या करना है क्योंकि मौखिक हत्या पहले ही सदन के भीतर कर चुके हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का पत्र (लोकसभा अध्यक्ष को) सदन के बाहर मेरी हत्या से संबंधित एक कहानी बनाने के लिए है क्योंकि मेरी मौखिक हत्या पहले ही हो चुकी है।

निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे लेटर में क्या कहा?

लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि लोकसभा में रमेश विधूड़ी जी द्वारा दिए गए बयान को कोई भी सभ्य समाज सही नहीं मान सकता लेकिन लोकसभा अध्यक्ष को दानिश अली के अभद्र शब्दों और आचरण की भी जांच करनी चाहिए। लोकसभा के नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार, निर्धारित समय के दौरान किसी सांसद को टोकना, बैठे-बैठे बोलना भी सजा के दायरे में आता है। मैं पिछले 15 वर्षों से सांसद हूं। सबसे लंबे समय तक, लोकसभा के खुलने से लेकर उसके समापन तक मैं सदन में रहता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा दिन देखने को मिलेगा।

गुरुवार को चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान विवाद

लोकसभा में गुरुवार को चंद्रयान -3 मिशन की सफलता पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक और सांप्रदायिक शब्दों का इस्तेमाल किया था। बेहद आपत्तिजनक भाषा का सदन में इस्तेमाल से विपक्ष ने आरोपी सांसद बिधूड़ी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया था। बिधूड़ी के बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही। हालांकि, अगले दिन शुक्रवार को भाजपा ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। लेकिन अब बीजेपी सांसदों ने भी स्पीकर को लेटर लिखकर दानिश अली के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बिधूड़ी जैसे नेताओं से गाली दिलवाती: राहुल गांधी

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM