दरभंगा लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, BJP के गोपाल जी ठाकुर की रिकॉर्ड जीत, ललित कुमार यादव को 178156 वोटों से हराया

Published : Jun 04, 2024, 04:00 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 06:09 PM IST
 DARBHANGA Lok Sabha Election Result 2024

सार

DARBHANGA Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए भाजपा ने बिहार की दरभंगा सीट पर गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur) को जीत गये हैं, जबकि RJD ने यहां से ललित कुमार यादव (Lalit Kumar Yadav) दूसरे नंबर पर रहे।

DARBHANGA Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए भाजपा ने बिहार की दरभंगा सीट पर गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur) को उम्मीदवार बनाया था, जिन्हें रिकॉर्ड जीत मिली है। RJD ने यहां से ललित कुमार यादव (Lalit Kumar Yadav) को टिकट दिया था। दरभंगा सीट पर गोपाल जी ठाकुर को कुल 566630 वोट मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आरजेडी के ललित कुमार यादव को 178156 वोटों के अंतर से हराया। दूसरे नंबर पर रहे ललित कुमार यादव को कुल 388474 वोट मिले। तीसरे नंबर पर मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सरोज चौधरी रहे, जिन्हें कुल 18025 वोट मिले।

दरभंगा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा लोकसभा चुनाव 2019 में खिलाया था कमल

- 2019 में गोपाल जी ठाकुल ने अपनी संपत्ती 1 करोड़, कर्ज 10 लाख दिखाया था

- भाजपा प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने 2014 का दरभंगा लोकसभा चुनाव जीता था

- कीर्ति आजाद ने 2014 में अपनी कुल प्रॉपर्टी 2 करोड़ घोषित की थी, केस- 4

- 2009 का दरभंगा इलेक्शन बीजेपी ने जीती थी, विनर बने थे कीर्ति आजाद

- 2009 में कीर्ति आजाद 97 लाख के आसामी थे, उनके ऊपर 3 केस दर्ज था

- दरभंगा लोकसभा चुनाव 2004 राजद के एमडी अली अशरफ फातमी ने जीता

- एमडी अली अशरफ फातमी के पास 2004 में 20 लाख रु. की कुल दौलत थी

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दरभंगा सीट पर 1654811 मतदाता थे, जबकि 2014 में 1495445 मतदाता थे। 2019 लोकसभा चुनाव में दरभंगा सीट पर कमल खिला था। भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर 586668 वोट पाकर सासंद चुने गए थे। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को मात दी थी। उन्हें 318689 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में दरभंगा की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया था। कीर्ति आज़ाद को 314949 वोट, जबकि राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मोहम्मद अली अशरफ फातमी को 279906 वोट मिला था। हार का अंतर सिर्फ 35043 वोट था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली