RCB विक्ट्री परेड हादसे के बाद वायरल हुआ एक्टर दर्शन का पुराना VIDEO

Published : Jun 05, 2025, 05:41 PM IST
RCB victory parade stampede

सार

फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों के लिए फैंस जान की बाज़ी लगा देते हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे के बाद एक्टर दर्शन की फैंस से भावुक अपील वायरल।

कहते हैं न, अति किसी भी चीज़ की बुरी होती है। यही बात फैंस के अति-उत्साह पर भी लागू होती है। कई लोग फ़िल्मी सितारों और क्रिकेटरों को भगवान मान लेते हैं। उन्हें एक बार देखने के लिए लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। अपने पसंदीदा अभिनेता की फिल्म रिलीज़ होने पर कई लोग अति-उत्साह में अपनी जान गंवा बैठते हैं। दूध से अभिषेक, कटआउट पूजा... ये सब करते हुए कई हादसे हो जाते हैं, जिनमें परिवार का सहारा ही चला जाता है। अपनी रोज़ी-रोटी के लिए काम करने वाले इन लोगों को भगवान मानकर, उनके लिए जान की बाज़ी लगाना आजकल आम बात हो गई है!

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए हादसे में 11 बेकसूर लोगों की मौत इसी बात का सबूत है। 18 साल बाद आरसीबी की जीत पर कई लोगों ने घर बैठे जश्न मनाया, पटाखे फोड़े, मिठाई बाँटी। लेकिन कुछ लोग अपनी दीवानगी दिखाने के लिए दूर-दूर से बैंगलोर आए और अपनी जान गंवा बैठे! कई लोग ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, तो कई घायल हैं।

इस बीच, अभिनेता दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लाखों फैंस वाले दर्शन को देखने के लिए अक्सर भगदड़ मच जाती है। ऐसे में कई बार जानलेवा हालात बन जाते हैं। ये सब देखकर दर्शन ने अपने फैंस से एक भावुक अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘अगर ज़िंदा रहोगे तो मुझे फिर देखोगे। मुझे नहीं देख पाए तो कोई बात नहीं। घर में बूढ़े माँ-बाप होंगे, नई-नई शादी हुई होगी, छोटा बच्चा होगा। तुम्हें कुछ हो गया तो वो ज़िंदगी भर पछताएँगे। क्या तुम्हें ये सब पसंद है?’ यह वीडियो भले बसव नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

हर कलाकार को अपने फैंस से ऐसी ही अपील करनी चाहिए। क्योंकि फैंस के लिए उनके हीरो भगवान होते हैं, उनकी बात ही मानते हैं। वरना आयोजक बच निकलते हैं, विजेता करोड़ों रुपये लेकर घर चले जाते हैं, और कलाकार अपनी कमाई गिनते रहते हैं... मरने वाले फैंस के परिवारों को कुछ आर्थिक मदद मिल भी सकती है। लेकिन अंत में बचता है तो बस फैंस का शव... और उनके परिवार का रोना-धोना, बद्दुआएँ...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड
आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!