पुलवामा हमले पर बड़ा खुलासा, बेटी और पिता ने रची थी साजिश, ऐसे की थी आतंकी की मदद

पुलवामा हमले की जांच में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। हमले के मुख्य आरोपी आदिल डार की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आदिल डार की मदद एक लड़की और उस लड़की के पिता ने किया थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

श्रीनगर. पुलवामा हमले की जांच में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। हमले के मुख्य आरोपी आदिल डार की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आदिल डार की मदद एक लड़की और उस लड़की के पिता ने किया थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

CRPF के काफिले को ट्रैक करने वाले की भी हुई गिरफ्तारी
बेटी और पिता की गिरफ्तारी से पहले 28 फरवरी को एनआईए ने शाकिर बशीर नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस को शक है कि शाकिर ने ही सीआरपीएफ के काफिले को ट्रैक किया था। 

Latest Videos

जहां आदिल ने शूट किया था आखिरी वीडियो, उसकी हुई पहचान
एनआईए ने उस जगह को भी खोज लिया है, जहां पर आदिल डार ने अपना आखिरी वीडियो शूट किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि यह उन्हें बेटी और पिता का घर है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

पिता और बेटी को हमले की पूरी जानकारी थी
एनआईए को शक है कि पुलवामा हमले की पूरी जानकारी गिरफ्तार हुए बेटी और पिता को थी। उन्होंने ही आदिल डार को अपने घर में रुकने की इजाजत दी। 

कब और कैसे हुआ था पुलवामा हमला?
14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर के नेशनल हाईवे पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के गाड़ियों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। हमले में 40 भारतीय सुरक्षाकर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी, हालांकि पाकिस्तान ने हमले की निंदा की और जिम्मेदारी से इनकार किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान