ब्वॉयफ्रेंड और पड़ोसी ने संबंध बनाने के बाद किया ब्लैकमेल, बेटी ने पैसों के लिए की मां की ही हत्या

Published : Nov 01, 2019, 04:09 PM ISTUpdated : Nov 01, 2019, 05:29 PM IST
ब्वॉयफ्रेंड और पड़ोसी ने संबंध बनाने के बाद किया ब्लैकमेल, बेटी ने पैसों के लिए की मां की ही हत्या

सार

यहां हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपनी मां की गला घोंट कर हत्या कर दी। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

हैदराबाद. यहां हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटी ने अपनी मां की गला घोंट कर हत्या कर दी। अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, मां की हत्या में बेटी की मदद उसके ब्वॉयफ्रेंड और एक पड़ोसी युवक ने भी की थी। पुलिस ने बताया कि ब्वॉयफ्रेंड और पड़ोसी दोनों लड़की को ब्लैकमेल कर रहे थे और उसका यौन शोषण कर रहे थे। 
 
क्या है मामला? 
पुलिस के मुताबिक, लड़की पास में रहने वाले लड़के के साथ ही रिलेशनशिप में थे। पिछले सितंबर लड़की गर्भवती हो गई थी, उस वक्त वह नाबालिग थी। ऐसे में ब्वॉयफ्रेंड और पड़ोसी युवक उसे एक अस्पताल में ले गए और उसका गर्भपात कराया। इसके बाद पड़ोसी उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। साथ ही उसने उसके साथ की आपत्तिजनक फोटो भी ले लीं। 

पड़ोसी ने रची मां की हत्या की साजिश
पड़ोसी ने लड़की को ब्लैकमेल किया और कहा कि अगर वह उसे 10 लाख रुपए नहीं देती तो वह सब कुछ उसके घरवालों को बता देगा। साथ ही उसने लड़की पर दबाव डाला कि वह अगर अपनी मां को मार देगी तो उसे उसकी जमीन बेचकर पैसे मिल जाएंगे। 
 
ऐसे दिया हत्या को अंजाम  
पुलिस ने बताया, लड़की पड़ोसी की बातों में आ गई और उसने 19 अक्टूबर को घटना को अंजाम दिया। पहले लड़की ने मां की आंखों में मिर्च पाउडर डाला फिर उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद अपनी मां का गला घोंट दिया। इसके बाद पड़ोसी घर चला गया और लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर। इसके दो दिन बाद दोनों ने महिला के शव को कंबल लपेटकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। 

ऐसे खुला मामला
लड़की का पिता एक ट्रक ड्राइवर है। वह 24 अक्टूबर को जब घर लौटे तो घर का दरवाजा बंद था। जब उसने बेटी को फोन किया तो उसने बताया कि वह विशाखापट्टनम में है और उसे मां के बारे में कुछ नहीं पता। इसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उधर, लड़की ने पिता पर ही मां को गायब करने का आरोप लगाया। इसके बाद लड़के के पिता ने बताया कि लड़की तीन दिन से उसके घर पर है। जब पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान