नित्यानंद के पूर्व शिष्य की बेटियां गायब, पुलिस को वीडियो कॉल कर कहा पिता से नहीं मिलना

नित्यानंद के पूर्व शिष्य जनार्दन शर्मा की दोनों बेटियों लोपामुद्रा शर्मा (21) और नंदिता जनार्दन (18) ने कई बार वीडियो मेसेजिंग सेवा के जरिये पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि वे ठीक हैं और अपने माता-पिता से नहीं मिलना चाहती।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2019 6:18 PM IST

अहमदाबाद. स्वयंभू बाबा नित्यानंद के आश्रम में एक किशोरी और उसकी 21 वर्षीय बहन को कथित रूप से “बंधक” बनाने की शिकायत मिलने के बाद गुजरात पुलिस ने इस बारे में आव्रजन विभाग से संपर्क किया है। लड़की के अभिभावकों की शिकायत के बाद पुलिस ने इन लड़कियों के पासपोर्ट की जानकारी भी विभाग को दी है।

नित्यानंद के पूर्व शिष्य जनार्दन शर्मा की दोनों बेटियों लोपामुद्रा शर्मा (21) और नंदिता जनार्दन (18) ने कई बार वीडियो मेसेजिंग सेवा के जरिये पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि वे ठीक हैं और अपने माता-पिता से नहीं मिलना चाहती।

Latest Videos

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे बहनों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें गुजरात उच्च न्यायालय में 26 नवंबर को पेश किया जा सके। अदालत ने इस संबंध में दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर यह आदेश दिया था। इन लड़कियों के माता-पिता द्वारा दी गयी याचिका में आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटियों को जबरन और गैरकानूनी रूप से बंदी बनाकर रखा गया है।

अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक के टी कमरिया ने संवाददाताओं को बताया कि साइबर टीम लड़कियों द्वारा जारी किए गए वीडियो की जांच कर उनका पता लगाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पासपोर्ट विवरण आव्रजन विभाग को दे दिए हैं ताकि लड़कियों के विदेश जाने की पुष्टि की जा सके। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लड़कियां भारत में हैं या नहीं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।