
मुंबई. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मंगलवार को मुंबई में संपत्ति नीलाम कर दी गई है। दरअसल, दिल्ली के दो वकीलों को दाऊद की 6 संपत्ति मिली है। इस नीलामी से सरकार ने 22 लाख 79 हजार 600 रुपये की कमाई की है। बता दें कि वकील अजय श्रीवास्तव को दाऊद इब्राहिम की दो प्रॉपर्टी और वकील भूपेंद्र भारद्वाज को दाऊद इब्राहिम की चार प्रॉपर्टी मिली है।
इकबार मिर्ची की संपत्ति नहीं हो पाई नीलाम
आपको बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबार मिर्ची की संपत्ति इस बार भी निलामी में नहीं बिक पाई है। इसका कारण है कि दाऊद के करीबी मिर्ची की संपत्ति मुंबई के जुहू में है। सूत्रों के मुताबिक, बोली लगाने वालों का मानना है कि सरकार द्वारा संपत्ति की वैल्यू बहुत ज्यादा लगाई गई है इसलिए वे बोली लगाने से पीछे हट गए हैं।
दाऊद की पुश्तैनी हवैली 11 लाख में बिकी
वहीं इस नीलामी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली महज 11 लाख 2 हजार में बिक गई। इनमें 4, 5 ,7 और 8 नंबर की संपत्ति भूपेंद्र कुमार भारद्वाज ने खरीदी हैं। जबकि 6 और 9 नंबर की संपत्ति वकील अजय श्रीवास्तव ने ले ली है। दाऊद की 10 नंबर की प्रॉपर्टी को वापस ले लिया गया था। क्योंकि उसमें कोई टेक्निकल दिक्कत थी। बताया जा रहा है कि उस प्रॉपर्टी की सीमा पर कुछ विवाद था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.