एक मुस्कान पर फिदा हो जाए दुल्हन इसलिए बिजनेसमैन दूल्हे ने कराई सर्जरी, नतीजा- सेहरा सजने से पहले उठी अर्थी

Published : Feb 20, 2024, 04:32 PM ISTUpdated : Feb 20, 2024, 05:05 PM IST
Laxmi Narayan

सार

हैदराबाद में मुस्कान बढ़ाने वाली सर्जरी के दौरान लक्ष्मी नारायण नाम के 28 साल के युवक की मौत हो गई। कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी। 

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक अजीबो-गरीब घटना में 28 साल के कारोबारी की मौत हो गई। कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी। कारोबारी अपनी मुस्कान से खुश नहीं था। चाहता था कि उसकी मुस्कान ऐसी हो कि दुल्हन देखते ही फिदा हो जाए।

कारोबारी ने 16 फरवरी को हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित एक क्लिनिक में मुस्कान बढ़ाने के लिए सर्जरी कराई। सर्जरी के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया है कि उनके बेटे को पहले से कोई बीमारी नहीं थी। ‘botched-up surgery’ से एक दिन पहले तक वह ठीक था। उन्होंने आरोप लगाया कि एनेस्थीसिया ओवरडोज के चलते उसकी मौत हुई है।

लक्ष्मी नारायण को दिया गया था लोकल एनेस्थीसिया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई है। उसने 30 जनवरी को एक डॉक्टर से संपर्क किया था। वह शादी से पहले अपने दांत ठीक कराने के लिए क्लिनिक गया था। लक्ष्मी नारायण ने इससे पहले सामने के निचले दांत ठीक कराए थे। उसके दांत टूट हुए थे। उसने टूटे हुए दांतों को बदलने के लिए कृत्रिम उपकरण डेन्चर लगवाया था। सर्जरी से पहले लक्ष्मी को लोकल एनेस्थीसिया दिया गया था। उसे कुल 1.1 मिलीलीटर एनेस्थीसिया दिया गया।

सर्जरी के दौरान लक्ष्मी नारायण को होने लगा था दर्द

दांत की सर्जरी के दौरान लक्ष्मी नारायण ने थोड़ा दर्द होने की शिकायत की। डॉक्टर को लगा कि यह आम दर्द है। इस तरह की सर्जरी के दौरान मरीज को होती है। दर्ज कम नहीं होने पर डॉक्टर ने शाम करीब 7.15 बजे उसे दर्द दूर करने वाली दवा दी। इसकी बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। उसे पेट दर्द और मतली की शिकायत हुई। उसे टॉयलेट में ले जाया गया और एंटासिड व एंटी-एलर्जी गोलियां दी गईं, लेकिन उन्होंने इसे उगल दिया। बार-बार दौरे पड़ने के कारण वह गिर पड़े।

यह भी पढ़ें- HC ने ममता सरकार को लगाई फटकार, कहा- महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले शाहजहां का नहीं करें समर्थन

डॉक्टर्स ने जान बचाने वाला स्टेरॉयड इंजेक्शन (एड्रेनालाईन) देने के लिए मरीज का ऑक्सीजन लेवल और बीपी जांचा। इस दौरान उसे लगातार CPR दिया गया, लेकिन उसका पल्स रेट लगातार गिर रहा था। उसका बीपी 80/50 रिकॉर्ड किया गया। इसपर क्लिनिक के स्टाफ ने एम्बुलेंस बुलाया। उसे आने में 15-20 मिनट लग गए। इसके बाद मरीज को अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां भी डॉक्टरों ने बचाने की लक्ष्मी की जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का विवादित बयान, कहा- टीवी पर गरीब नहीं दिखेंगे, कहीं अमिताभ बच्चन दिखेंगे तो कहीं एश्वर्या राय नाचती दिखेगी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला