अपने इतिहास में पहली बार विभिन्न प्रसादों का पेटेंट कराएगा टीडीबी

टीडीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि संबंधित कदम इसलिए उठाया जा रहा है, ताकि कोई नकली प्रसाद न बेच सके।

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2019 11:52 AM IST

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram). केरल की शीर्ष मंदिर इकाई त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने 'सबरीमला अरवणा' सहित विभिन्न मंदिर प्रसादम (प्रसाद) का पेटेंट कराने का निर्णय किया है जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई नकली उत्पाद न बेच पाए।

त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) अपने इतिहास में पहली बार 'अंबालपुझा पल्पायसम', 'कोट्टरक्कारा उन्नीयप्पम' और 'अरवणा' जैसे विशिष्ट प्रसादों का पेटेंट प्राप्त करने की योजना बना रहा है। ये प्रसाद बोर्ड द्वारा प्रबंधित मंदिरों में अर्पित किए जाते हैं। इन प्रसादों का पेटेंट मिलने से अन्य लोग समान नाम से कोई प्रसाद नहीं बेच पाएंगे।

Latest Videos

'अरवणा' प्रसाद 'सबरीमला भगवान अय्यप्पा मंदिर' में चढ़ाया जाता है। वहीं, 'उन्नीयप्पम' और 'पल्पायसम' क्रमश: 'कोट्टरक्कारा गणपति मंदिर' और 'अंबालपुझा श्रीकृष्ण मंदिर' में अर्पित किए जाते हैं। यदि सबकुछ ठीक रहा तो इन प्रसादों को भौगोलिक वस्तु चिह्न (पंजीकरण एवं सुरक्षा) कानून के तहत पेटेंट मिल जाएगा। ये सभी प्रसाद अपने विशिष्ट स्वाद और निर्माण विधि के चलते काफी प्रसिद्ध हैं।

टीडीबी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि संबंधित कदम इसलिए उठाया जा रहा है, ताकि कोई नकली प्रसाद न बेच सके। प्रसादम के नाम से नकली उत्पाद बेचने के कई उदाहरण मिल चुके हैं। मंदिर इकाई के अध्यक्ष ए. पद्मकुमार ने पीटीआई से कहा, "हमने इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ कई कानूनी कदम उठाए हैं। इसके मद्देनजर हमने प्रसिद्ध मंदिरों में अर्पित किए जाने वाले अपने विशिष्ट प्रसादों का पेटेंट कराने के लिए आवेदन दायर करने का निर्णय किया है।"

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts