
Air India: DGCA ने एअर इंडिया को सख्त चेतावनी दी है कि अगर उड़ान संचालन में गड़बड़ियां जारी रहीं तो एयरलाइन का लाइसेंस सस्पेंड या रद्द किया जा सकता है। यह चेतावनी पायलट ड्यूटी शेड्यूलिंग में बार-बार नियमों के उल्लंघन को लेकर दी गई है।
शनिवार को DGCA ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चलते एअर इंडिया के तीन अफसरों को हटा दिया। इनमें डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और शेड्यूलिंग प्लानर पायल अरोड़ा शामिल हैं। इन्हें तुरंत क्रू शेड्यूलिंग से जुड़े कामों से हटाने का आदेश दिया गया है।
DGCA ने एअर इंडिया को सख्त निर्देश दिए हैं कि उनके खिलाफ विभागीय जांच तुरंत शुरू की जाए और इसकी रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर DGCA को सौंपी जाए। जब तक जांच और सुधार की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक इन अधिकारियों को नॉन-ऑपरेशनल यानी उड़ान से जुड़े कामों से दूर किसी अन्य पद पर रखा जाए। साथ ही, इन्हें किसी भी फ्लाइट सेफ्टी या क्रू से जुड़े नियमों वाले पद पर काम करने की अनुमति न दी जाए।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा, अमरनाथ यात्रा को लेकर सख्त और अलर्ट
DGCA ने यह भी साफ कर दिया है कि भविष्य में अगर क्रू शेड्यूलिंग, लाइसेंसिंग या फ्लाइट समय से जुड़े किसी भी नियम का उल्लंघन हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना, लाइसेंस सस्पेंड करना या ऑपरेटर की अनुमति रद्द करना भी शामिल हो सकता है।
यह कार्रवाई 12 जून को अहमदाबाद में हुई एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के हादसे के बाद की गई है, जिसमें प्लेन हॉस्टल से टकरा गया था और 275 लोगों की जान चली गई थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.