J&K डीडीसी चुनाव नतीजे: गुपकार अलायंस को बढ़त, जम्मू डिवीजन में BJP सबसे बड़ी पार्टी

Published : Dec 22, 2020, 02:44 PM ISTUpdated : Dec 22, 2020, 08:35 PM IST
J&K डीडीसी चुनाव नतीजे: गुपकार अलायंस को बढ़त, जम्मू डिवीजन में BJP सबसे बड़ी पार्टी

सार

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) की 280 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक केन्द्र शासित प्रदेश में आठ चरणों में हुए इन चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 4,181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) की 280 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतों की गिनती हुई। राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक केन्द्र शासित प्रदेश में आठ चरणों में हुए इन चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 4,181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण का मतदान 28 नवम्बर को हुआ था और आठवें एवं अंतिम चरण का मतदान 19 दिसम्बर को हुआ था। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए इन चुनावों में 57 लाख पात्र मतदाताओं में से 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शुरुआती रुझानों में गुपकार और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (DCC) चुनाव की 280 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, इनमें से 278 सीटों पर रुझान आ गए हैं। रुझानों के मुताबिक, गुपकार 97, भाजपा 73, कांग्रेस 25, अपनी पार्टी 12 और अन्य 71 सीटों पर आगे चल रही है। जम्मू डिवीजन में भाजपा अभी 28 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 5 सीटों पर और नेशनल कॉन्फ्रेंस 12 सीटों पर आगे चल रही है। अपनी पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, निर्दलीय 4 सीटों पर और पैंथर्स पार्टी 1 सीट पर आगे है। 

धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार हुआ चुनाव 
जम्मू कश्मीर में धारा 370हटने के बाद यहां पहली बार हुए चुनाव हुए। गुपकार अलायंस के तहत 6 पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। जम्मू-कश्मीर में DDC की 280, वार्ड की 234 और पंच-सरपंच की 12,153 सीटों के लिए 8 फेज में चुनाव हुए थे। इनमें 51% वोटिंग हुई थी। 28 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग हुई थी, जबकि 19 दिसंबर को 8वें और आखिरी फेज की वोटिंग हुई थी।

गुपकार अलायंस में ये 6 पार्टियां हैं शामिल 
जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार है, जब 6 प्रमुख पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा। आर्टिकल 370 हटने के बाद इन पार्टियों ने मिलकर गुपकार अलायंस बनाया है। इसमें डॉ. फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की अगुआई वाली पीडीपी के अलावा सज्जाद गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट और माकपा की स्थानीय इकाई शामिल है। वहीं, भाजपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे। मौजूदा राजनीतिक समीकरणों के मुताबिक, गुपकार अलायंस कश्मीर में ताकतवर है, जबकि भाजपा की स्थिति जम्मू में काफी मजबूत है।
 

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!