मुंह से झाग और नाक से खून निकला था...श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 2 शव मिलने से हड़कंप

Published : May 27, 2020, 03:18 PM ISTUpdated : May 27, 2020, 06:10 PM IST
मुंह से झाग और नाक से खून निकला था...श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 2 शव मिलने से हड़कंप

सार

प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो लोगों के शव मिले हैं। ट्रेन मुंबई से प्रवासी श्रमिकों को लेकर वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

नई दिल्ली. प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो लोगों के शव मिले हैं। ट्रेन मुंबई से प्रवासी श्रमिकों को लेकर वाराणसी के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

कैसे हुई मौत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक के भाई लालमनी ने बताया, हमें जौनपुर के लालपुरा बदलापुर जाना था। प्रयागराज से ट्रेन चली तो दरशथ की तबीयत खराब होने लगी। हम लोगों ने उन्हें सोने के लिए कहा। वह सो गए। मंडुआडीह स्टेशन पर पहुंचने पर हमने उन्हें जगाया तो जागे नहीं। उनकी सांस रुकी हुई थी। 

दूसरे व्यक्ति के नाक से खून निकल रहा था
इसी ट्रेन में पीछे की बोगी में एक और व्यक्ति का शव मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। नाक से खून भी बह रहा था। मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 

शव को कोई भी यात्री छूने के लिए नहीं हुआ तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन नंबर 01770 बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंची। इसी दौरान एक मृत व्यक्ति के परिजन रोने लगे। यह देख मौके पर आरपीएफ पहुंची। मृत व्यक्ति के शरीर को छूने को कोई भी व्यक्ति तैयार नहीं था। मृतक की पहचान 30 साल के दशरथ प्रजापति के रूप में हुई, जो कि दिव्यांग था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली