फ्लाइट में शव ज्यादा जगह लेता है, यूक्रेन में मृत छात्र को वापस लाने के सवाल पर भाजपा विधायक का विवादित बयान

Karnataka student latest News :  21 वर्षीय नवीन शेखरप्पा कर्नाटक का निवासी था। मंगलवार राशन लेने के लिए जब वह एक लाइन में था तभी रूसी हमले में उसकी मौत हो गई थी। नवीन के परिजन उसके शव का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भाजपा विधायक के बयान ने नया विवाद छेड़ दिया है। 

बेंगलुरु। यूक्रेन में रूसी मिसाइल अटैक (Karnatka student died in ukraine) की चपेट में आकर मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा के परिजन उसके शव का इंतजार कर रहे हैं। सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर उसका शव यूक्रेन से कब वापस आएगा। इस बीच एक भाजपा विधायक ने शव लाने में ज्यादा जगह लगने की बात कहकर नया विवाद छेड़ दिया है। कर्नाटक में हुबली-धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने कहा कि एक ताबूत जितनी जगह लेता है, उतनी जगह पर आठ से 10 लोगों को प्लेन में बैठाया जा सकता है।  

संभव हुआ तो लाया जाएगा शव 
दरअसल, कर्नाटक में नवीन के परिजन उसके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके गृहनगर में पार्थिव शरीर कब लाया जाएगा, इस सवाल के जवाब में विधायक ने पत्रकारों से कह दिया कि सरकार नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है। यूक्रेन एक युद्ध क्षेत्र है और हर कोई इसके बारे में जानता है। प्रयास किए जा रहे हैं और यदि संभव हुआ तो शव को वापस लाया जाएगा।

Latest Videos

जीवित लोगों को लाना मुश्किल, शव और बड़ी चुनौती 
विधायक ने कहा- जब  जीवित लोगों को वापस लाना बहुत चुनौतीपूर्ण है, शव वापस लाना और भी कठिन हो गया है, क्योंकि एक मृत शरीर को लाने के लिए फ्लाइट में अधिक जगह लगती है। एक शव जितनी जगह में आता है, उतनी जगह में 8 से 10 लोग आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवीन के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौड़ा ने कहा था कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि उनका शव दो दिनों के भीतर घर लाया जाएगा। उन्होंने पीएम मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई दोनों से अपने बेटे के शव को घर लाने में मदद करने का अनुरोध किया था।

यह भी पढ़ें  तड़प-तड़प कर मर गया घायल भतीजा; लाश उठाकर आ रही थी डॉक्टर आंटी; रास्ते में वो भी मारी गई

मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था नवीन
21 वर्षीय नवीन, जो खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था, एक किराने की दुकान के बाहर लाइन में था, तभी रूसी गोलीबारी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी। उसके रूममेट के अनुसार, वह अन्य छात्रों के साथ एक बंकर में रह रहा था और मंगलवार को सीमा पर ट्रेन पकड़ने से पहले खाने का जरूरी सामान लेने के लिए बाहर निकला था।

यह भी पढ़ें Russia Ukraine Conflict: युद्ध के एक ये भी नायक, इन्हें धमाकों से डर नहीं लगता साहब; भूख से लगता है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच