यूपी में कोरोना से 30 रोगियों की मौत, प्रदेश में वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 70 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से 30 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1456 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 70,493 हो गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 2:58 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोविड-19 से 30 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1456 पहुंच गयी है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 70,493 हो गई हैं।

लखनऊ में 312 नए मामले, 6 की मौत
लखनऊ में 312 नये मामले, कानपुर नगर 248, प्रयागराज में 162, वाराणसी 146, शाहजहांपुर 139, गाजीपुर 130, जौनपुर 116, तथा बरेली में 114 नये मामले सामने आये हैं। लखनऊ में कोविड-19 से छह रोगियों की मौत, कानपुर नगर में पांच, झांसी में तीन और प्रयागराज में दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा कई जनपदों में एक-एक रोगी की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना के 26,204 केस
उत्तर प्रदेश सक्रिय संक्रमण के मामले 26,204 है जबकि 42,833 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। राज्य में 26,227 रोगी पृथक वार्ड में भर्ती है। प्रदेश में रविवार को एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 1,06,962 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें 3.5 प्रतिशत लोग ही संक्रमित पाये गये।

एक दिन में एक लाख टेस्ट
एक दिन में एक लाख से अधिक नमूनों की जांच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 19 लाख का आंकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 19,41,259 नमूनों की जांच की गयी है।

Share this article
click me!