दीपक तलवार के तीन और सहयोगी गिरफ्तार, 90 करोड़ के हेरफेर का आरोप

सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि तलवार की करीबी सहयोगी यासमीन कपूर को हिरासत में लिए जाने के बाद बुधवार देर रात तीनों गिरफ्तारियां की गई हैं। गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों को सीबीआई गुरुवार को ही विशेष अदालत में पेश कर सकती है।

नई दिल्ली. सीबीआई ने एविएशन कंसल्टेंट दीपक तलवार के एनजीओ एडवांटेज इंडिया को 90 करोड़ रुपये दिए जाने के संबंध में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों पर कथित तौर पर विदेशी मुद्रा एक्सचेंज नियमों के उल्लंघन का आरोप है। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि तलवार की करीबी सहयोगी यासमीन कपूर को हिरासत में लिए जाने के बाद बुधवार देर रात तीनों गिरफ्तारियां की गई हैं। गिरफ्तार किए गए चारो आरोपियों को सीबीआई गुरुवार को ही विशेष अदालत में पेश कर सकती है। 

कंपनियों से जुड़े रोजमर्रा के काम संभालती थी कपूर 
सीबीआी के अफसरों ने बताया कि तलवार से जुड़ी कंपनियों की रोजमर्रा के कामों की जिम्मेदारी कपूर की थी। इसलिए संभव है कि तलवार के एनजीओ 'एडवांटेज इंडिया' को मिले धन को इधर-उधर करने में कपूर की सक्रिय भूमिका रही है।

Latest Videos

जुलाई में हुई थी तलवार की गिरफ्तारी 
सीबीआई ने तलवार को जुलाई में गिरफ्तार किया था, तभी से वह न्यायिक हिरासत में है। प्रवर्तन निदेशालय ने उनको हिरासत में लेकर संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करके भारत लाया था। तलवार पर अपने एनजीओ के जरिए सामाजिक कल्याण के लिए मिले विदेशी के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं। सीबीआई ने छह लोगों दिल्ली की एडवांटेज इंडिया, एकोर्डिस हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड , तलवार, एकोर्डिस हेल्थ के सुनील खंडेलवाल, एकोर्डिस हेल्थ के प्रबंध निदेशक रमण कपूर और एक अन्य कंसल्टेंट टी. कपूर तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
  (नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल