370 हटाने पर बौखलाए पाक को राजनाथ सिंह की चेतावनी, अब जो भी बात होगी POK पर होगी

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा- पाकिस्तान से जो भी बात होगी , वह पीओके पर होगी। राजनाथ सिंह हरियाणा के कालका में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

कालका. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा- पाकिस्तान से जो भी बात होगी , वह पीओके पर होगी। राजनाथ सिंह हरियाणा के कालका में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं इससे पहले इमरान खान ने पीओके को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, कि भारत 370 हटाने के बाद पीओके में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है। 

रक्षामंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने तय कर लिया था कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। आपने देखा कि एयरफोर्स के हमारे जवान बालाकोट में जाकर आतंकियों का सफाया करने में कामयाब रहे। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान ने पहले कहते थे, कि कुछ नहीं हुआ है। एक आदमी भी नहीं मरा। अभी पीओके में कह रहे थे कि भारत बालाकोट में एयर स्ट्राइक से बड़ी कार्रवाई करने का सोच रहा है। इससे ये सच हो गया कि कि भारत ने बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है।

Latest Videos

आगे जो बात होगी पीओके पर होगा
रक्षामंत्री ने कहा-मैं यकीन दिलाना चाहता हूं। सरकार रहे न रहे, भारत माता का मस्तक झुकने नहीं देंगे। पाकिस्तान के लोग कहते हैं कि दोनों देशों के बीच बात होनी चाहिए। किस बात पर बात होनी चाहिए? कौन सा मुद्दा है, क्यों बात होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात तभी होगी जब वह अपनी धरती से आतंकवाद को खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि आगे जो भी बातचीत होगी, वह अब पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर पर होगी। 


राजनाथ सिंह का तंज- पड़ोसी देश दुबला हो रहा है
राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद से हमारा पड़ोसी दुबला हुआ जा रहा है। उसका हाजमा खराब हो गया है। अब वह दुनिया के दरवाजे खटखटा रहा है, हमें बचा लीजिए। वह रुक-रुककर धमकी भी दे रहा है। अमेरिकाके राष्ट्रपति ने भी कह दिया कि जाओ, भारत के साथ बैठकर बात करो, यहां आने की जरूरत नहीं है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका