370 हटाने पर बौखलाए पाक को राजनाथ सिंह की चेतावनी, अब जो भी बात होगी POK पर होगी

Published : Aug 18, 2019, 03:43 PM IST
370 हटाने पर बौखलाए पाक को राजनाथ सिंह की चेतावनी, अब जो भी बात होगी POK पर होगी

सार

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा- पाकिस्तान से जो भी बात होगी , वह पीओके पर होगी। राजनाथ सिंह हरियाणा के कालका में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

कालका. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान को अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेतावनी दी है। राजनाथ सिंह ने कहा- पाकिस्तान से जो भी बात होगी , वह पीओके पर होगी। राजनाथ सिंह हरियाणा के कालका में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। वहीं इससे पहले इमरान खान ने पीओके को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, कि भारत 370 हटाने के बाद पीओके में बालाकोट से भी बड़ी कार्रवाई कर सकता है। 

रक्षामंत्री ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने तय कर लिया था कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। आपने देखा कि एयरफोर्स के हमारे जवान बालाकोट में जाकर आतंकियों का सफाया करने में कामयाब रहे। पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान ने पहले कहते थे, कि कुछ नहीं हुआ है। एक आदमी भी नहीं मरा। अभी पीओके में कह रहे थे कि भारत बालाकोट में एयर स्ट्राइक से बड़ी कार्रवाई करने का सोच रहा है। इससे ये सच हो गया कि कि भारत ने बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है।

आगे जो बात होगी पीओके पर होगा
रक्षामंत्री ने कहा-मैं यकीन दिलाना चाहता हूं। सरकार रहे न रहे, भारत माता का मस्तक झुकने नहीं देंगे। पाकिस्तान के लोग कहते हैं कि दोनों देशों के बीच बात होनी चाहिए। किस बात पर बात होनी चाहिए? कौन सा मुद्दा है, क्यों बात होनी चाहिए? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात तभी होगी जब वह अपनी धरती से आतंकवाद को खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि आगे जो भी बातचीत होगी, वह अब पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर पर होगी। 


राजनाथ सिंह का तंज- पड़ोसी देश दुबला हो रहा है
राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के बाद से हमारा पड़ोसी दुबला हुआ जा रहा है। उसका हाजमा खराब हो गया है। अब वह दुनिया के दरवाजे खटखटा रहा है, हमें बचा लीजिए। वह रुक-रुककर धमकी भी दे रहा है। अमेरिकाके राष्ट्रपति ने भी कह दिया कि जाओ, भारत के साथ बैठकर बात करो, यहां आने की जरूरत नहीं है। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली