रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-बंटवारे के समय ध्यान दिया गया होता तो करतारपुर गुरुद्वारा भारत में होता

सिख समाज का पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब बहुत ही विशेष है। इस गुरुद्वारे में गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के आखिरी साल बिताए थे।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बंटवारे का दर्द फिर से उकेरा है। सिख समाज से बंटवारे का दर्द साझा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बंटवारे के समय अगर थोड़ा ध्यान दिया गया होता तो आज करतारपुर साहिब पाकिस्तान में नहीं होता। सिख समाज ने आजादी की लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान दिया है। बंटवारे के दौरान भी सिख समाज ने बहुत सहा है। आजादी के बाद मिले बंटवारे के दंश को सहते हुए यह समाज आगे बढ़ा है। 

हमें अपने युवाओं को सिखों का इतिहास पढ़ाना होगा

Latest Videos

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अपने युवाओं को सिखों का इतिहास पढ़ाया जाना चाहिए। यह देश सिख समुदाय का योगदान कभी नहीं भूलेगा। कुछ लोग खालिस्तान की मांग करते हैं। आप खालिस्तान की बात क्यों करते हैं...सारा हिन्दुस्तान आपका है।
 
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे देश ने पूर्व में कई मुश्किलों का सामना किया है लेकिन सिख समाज की वजह से आज हमारी भारतीय संस्कृति बची हुई है। सिख समुदाय का इतिहास स्वर्णिम रहा है लेकिन परेशानी यह है कि इनमें से कई लोग इतिहास को नहीं जानते हैं।  

करतारपुर गुरुद्वारा क्यों है सिख समाज के लिए विशेष?

सिख समाज का पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब बहुत ही विशेष है। इस गुरुद्वारे में गुरु नानक देव ने अपनी जिंदगी के आखिरी साल बिताए थे। गुरुनानक देव यहां करीब 16 साल अपने जीवन के व्यतीत किए थे। यहीं पर उन्होंने अपना शरीर भी त्यागा था, जिसके बाद यहां गुरुद्वारा बनाया गया। 

यह गुरुद्वारा पाकिस्तान के नारवाल जिले में है। भारत की सीमा से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर है। लाहौर से इसकी दूरी तकरीबन 120 किलोमीटर की है। पहले भारत के श्रद्धालु करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का दर्शन दूरबीन से करते थे लेकिन बाद में भारत और पाकिस्तान के हुक्मरानों ने मिलकर कॉरिडोर बनवा दिया था।

यह भी पढ़ें:

सिंगल डे में 2Cr+ वैक्सीनेशन के साथ इंडिया ने रचा इतिहास, हमारे 784 Mn. डोज के मुकाबले यूरोप में 777 Mn. डोज

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ई-ऑक्शन: सुहास एलवाई के बैडमिंटन की बोली दस करोड़ रुपये, नीरज चोपड़ा का जेवलिन 1.80 करोड़ तो राममंदिर मॉडल 10 लाख रुपये

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का किया ऐलान, जितेंद्र सिंह बनाए गए चेयरमैन

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस