देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, 35 यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया, ऐसे बची जान

देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में शनिवार को अचानक आग लग गई। घटना रायवाला और कंसराव स्टेशनों के बीच हुई। यात्रा के दौरान आग लगे कोच को ट्रेन से अलग किया गया। दोपहर करीब 12:20 बजे 02017 देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस C-5 के आठवें कोच में आग लग गई। कोच में 35 यात्री थे, जिन्हें तुरन्त दूसरे डिब्बे में ले जाया गया। फिर कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2021 9:48 AM IST / Updated: Mar 13 2021, 03:26 PM IST

नई दिल्ली. देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में शनिवार को अचानक आग लग गई। घटना रायवाला और कंसराव स्टेशनों के बीच हुई। यात्रा के दौरान आग लगे कोच को ट्रेन से अलग किया गया। 

दोपहर 12.20 बजे हुआ हादसा
दोपहर करीब 12:20 बजे 02017 देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस C-5 के आठवें कोच में आग लग गई। कोच में 35 यात्री थे, जिन्हें तुरन्त दूसरे डिब्बे में ले जाया गया। फिर कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया। 

Latest Videos

 

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। ट्रेन के गार्ड ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। घटना कंसरो के पास हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज