केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, बुखार के बाद खुद को किया आइसोलेट, कल होगा कोरोना टेस्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत सोमवार को बिगड़ गई। उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। कोरोना जैसे लक्षणों को देखते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मंगलवार को केजरीवाल का कोरोना टेस्ट होगा। 

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत सोमवार को बिगड़ गई। उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। कोरोना जैसे लक्षणों को देखते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मंगलवार को केजरीवाल का कोरोना टेस्ट होगा। 

केजरीवाल हर रोज कोरोना की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। लेकिन सोमवार को उन्होंने अपनी सभी मीटिंग भी रद्द कर दीं। इससे पहले आप सरकार ने बिना लक्षणों वाले लोगों के कोरोना टेस्ट पर रोक लगा रखी है। सिर्फ लक्षण होने पर ही टेस्ट किए जा रहे हैं।

Latest Videos

केजरीवाल के मंत्री ने की पुष्टि
केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक टीवी चैनल में केजरीवाल की तबीयत खराब होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जो लोग सीएम केजरीवाल के संपर्क में आए हैं। उन लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। सीएम ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। 

दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 28936 केस सामने आए हैं। हालांकि, इनमें से 10999 लोग ठीक हो चुके हैं। 812 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 17125 लोगों का इलाज चल रहा है। 

दिल्ली के अस्पतालों में बाहरी लोगों के इलाज पर रोक लगी
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी बॉर्डर को खोल दिया है। लेकिन यहां अन्य राज्य के लोगों का दिल्ली के अस्पतालों में इलाज नहीं हो पाएगा। सिर्फ केंद्र सरकार के अस्पतालों में बाहरी लोग इलाज करा सकेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह