Delhi Air Pollution: दिल्ली का घुट रहा दम; AQI 328, 3-4 दिन और खराब रहेगी हवा

Published : Dec 14, 2021, 08:41 AM IST
Delhi Air Pollution: दिल्ली का घुट रहा दम; AQI 328, 3-4 दिन और खराब रहेगी हवा

सार

Delhi-NCR में वायु प्रदूषण(Air Pollution) की स्थिति में फिलहाल कोई सुधार नहीं हो रहा है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 14 दिसंबर को 328 (खराब श्रेणी में) है। अगले 3-4 दिनों तक इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है।

नई दिल्ली. Delhi-NCR में वायु प्रदूषण(Air Pollution) ने सबको चिंतित कर रखा है। ऐसा कई सालों बाद हो रहा है, जब यहां की हवा कई दिनों से खराब बनी हुई है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 14 दिसंबर को 328 (खराब श्रेणी में) है। अगले 3-4 दिनों तक इसमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। फरीदाबाद में AQI 317, गाजियाबाद में 310 और नोएडा में 321 रहा। यह सभी खराब श्रेणी में आता है। ग्रेटर नोएडा (272) और गुरुग्राम (253) में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा।

16 दिसंबर तक कोई सुधार की उम्मीद नहीं
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्के कोहरे से हवा में सुधार की गुंजाइश नहीं है। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि 14, 15 और 16 दिसम्बर को प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है।

20 दिसंबर तक प्राइमरी स्कूल खोले जा सकते हैं
इस बीच 13 दिसंबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय(Gopal Rai) ने अधिकारियों की एक अहम बैठक ली। इसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कुछ पाबंदियों खासकर; कंस्ट्रक्शन साइट से पर लगे बैन हटाए जाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में शिक्षा विभाग ने पर्यावरण विभाग को प्रस्ताव दिया है कि छठी से ऊपर की क्लास के स्कूलों को खोल दिया जाए। वहीं, 20 दिसम्बर से प्राइमरी के स्कूल भी खोल दिए जाएं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एयर क्वालिटी कमीशन को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है।

गैर जरूरी ट्रकों की एंट्री अभी भी बैन
गैर जरूरी ट्रकों की एंट्री दिल्ली में एंट्री अभी बंद रहेगी। वहीं, कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज को लेकर सभी विभागों से सुझाव मांगा गया है। इस सुझाव के बाद 16 दिसंबर को फिर मीटिंग होगी। दिल्ली सरकार ने एंटी डस्ट कैम्पेन के तहत 6953 साइट्स का विजिट किया था, जिनमें से 597 को नोटिस दिया गया है। इसके अलावा 1 करोड़ 65 लाख का जुर्माना अब तक लगाया जा चुका है। एंटी बर्न कैम्पेन के तहत 2490 साइट्स को नोटिस दिया गया है। ग्रीन दिल्ली ऐप के तहत अक्टूबर से अबतक 6975 शिकायतें सामने आई हैं। इनमें से 5686 शिकायतें सुलझा दी गईं।PUC सर्टिफिकेट चेकिंग का अभियान भी चल रही है। 19 लाख 50 हज़ार वाहन चेक किए गए, जिनमें से 49 हजार गाड़ियों का 10-10 हजार का चलाना किया गया है।

50 तक AQI माना जाता है अच्छा 
एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच यह संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है। 201 से 300 के बीच यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब। 401 से 500 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें
Petrol Diesel Price Today, 14 Dec 2021: 40 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम स्‍थि‍र, 74 डॉलर पर क्रूड ऑयल
Agro and Food Processing: बिना खर्चे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने 16 दिसंबर को किसानों को नुस्खे देंगे मोदी
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी सर्दी, अभी और गिरेगा तापमान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या एडिट हुआ वंदे मातरम ही बना देश बंटवारे की वजह? अमित शाह के बयान से बवाल
महिला कर्मचारियों के लिए बुरी खबर: पीरियड्स की छुट्टी पर हाईकोर्ट की रोक