Delhi : राजधानी की एयर क्वालिटी दिवाली के पहले जैसी, 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर

Published : Nov 24, 2021, 06:10 PM IST
Delhi :  राजधानी की एयर क्वालिटी दिवाली के पहले जैसी, 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर

सार

दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) में सुधार हो रहा है। 17 नवंबर से यहां बंद स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की केजरीवाल (Kejriwal) सरकार ने एयर क्वालिटी (Air Quality) में सुधार के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन क्लास (Offline Class) और सरकारी ऑफिसों को 29 नवंबर से शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि, गैर जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों की एंट्री पर रोक तीन दिसंबर तक जारी रहेगी। 

दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक ट्रकों को 27 नवंबर से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। राय ने सरकारी कर्मचारियों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- हमने हाल ही में निजी सीएनजी (CNG) बसों को किराये पर लिया है। इन बसों का इस्तेमाल आवासीय कॉलोनियों से कर्मचारियों को लाने - ले जाने के लिए किया जाएगा। सरकार अपने कर्मचारियों के लिए दिल्ली सचिवालय से आईटीओ (ITO) और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) के लिए शटल बस सेवा भी शुरू करेगी। 

तीन दिन से सुधरी एयर क्वालिटी
दिल्ली की एयर क्वालिटी में पिछले तीन दिनों में सुधार हुआ है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिवाली (Diwali) से पहले के दिनों जैसा हो गया है। लगातार बिगड़ रही हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 13 नवंबर को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने, कंस्ट्रक्शन और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था। दिल्ली सरकार ने इसके साथ ही अपने कर्मचारियों को, वायु प्रदूषण से निपटने तथा स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों से बचने के लिए घर से काम करने के लिए कहा था। दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी सामान लाने-ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के अलावा, पाबंदियों को और बढ़ा दिया था। हवा की गुणवत्ता में सुधार और श्रमिकों को होने वाली असुविधा को देखते हुए निर्माण और तोड़-फोड़ की गतिविधियों पर लगी रोक सोमवार को हटा ली गई। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत