Air Pollution : दिल्ली के सभी स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद, सरकारी दफ्तरों में Work From Home

दिल्ली में वायु प्रदूषण काफी अधिक हो गया है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने बच्चों और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi)  में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Polution) को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूल (School) बंद करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह फैसला पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (PCCB) की सलाह के बाद लिया। दरअसल PCCB ने शुक्रवार को बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकारी और निजी दफ्तरों को वाहनों का इस्तेमाल 30 फीसदी तक कम करने की सलाह दी थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ये भी कहा था कि दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम  (Work From Home) कराने पर भी विचार करना चाहिए। इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला लिया। 
उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी स्कूल अगले एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है।  
केजरीवाल ने बताया कि यह निर्णय प्रदूषण के हालात को लेकर आज बुलाई गई बैठक में लिया गया। स्कूलों में अवकाश घोषित करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये निर्णय बच्चों के हित में लिया गया है। हम नहीं चाहते कि बच्चे प्रदूषण की जद में आएं। हालांकि, स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलती रहेगी। दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 तक पहुंच रहा है। यह गंभीर श्रेणी में आता है। 


सुप्रीम कोर्ट भी सख्त
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है। आपातकालीन निर्णय लें। 15 नवंबर को कोर्ट फिर से सुनवाई करेगा और इस बीच उठाए गए कदम के बारे में जानकारी देना होगा। 

यह भी पढ़ें
Delhi के प्रदूषण पर SC सख्त: केंद्र को तत्काल इमरजेंसी प्लान लागू करने का आदेश, कहा: किसानों को कोसना फैशन बना
1947 में कौन सी जंग हुई थी, कोई समझा दे तो पद्मश्री वापस कर दूंगी : Kangana Ranaut

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts