
नई दिल्ली : पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड पर रही है। वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण ने भी दिल्ली का बुरा हाल कर रखा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को AQI 369 दर्ज किया गया।
दिल्ली से सटे इलाकों की भी हवा खराब
दिल्ली से सटे इलाकों की भी हवा खराब ही है। रविवार को नोएडा की एयर क्वालिटी 492 दर्ज की गई। वहीं गुरुग्राम की एयर क्वालिटी 362 दर्ज की गई है। गाजियाबाद की बात करें तो संजय नगर में एक्यूआई 306 दर्ज की गई है।
चाय ही एक मात्र सहारा
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आज भी यह दौर जारी है। इस बीच राजधानी दिल्ली के एक व्यक्ति ने बताया कि कि ठंड इतनी ज़्यादा है कि हाथ-पैर सही से काम नहीं कर रहे हैं। ऐेसे में चाय ही एक मात्र सहारा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में बीते 24 घंटे में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शीतलहर से तीन जनवरी तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
50 तक AQI माना जाता है अच्छा
एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच यह संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है। 201 से 300 के बीच यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब। 401 से 500 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है।
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
वायु प्रदूषण का मतलब हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों व धूलकणों के विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक होना है। वायु प्रदूषण के सूचकांक को संख्या में बदलकर एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया जाता है। इससे पता चलता है कि हवा कितनी शुद्ध या खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के छह कैटेगरी हैं।
यह भी पढ़ें- Air Pollution : दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब, नए साल के जश्न के चलते अगले तीन दिन और खराब रहेगी हवा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.