Delhi Air Pollution: : दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब, 301 पहुंचा AQI

Published : Jan 16, 2022, 07:47 AM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 07:50 AM IST
Delhi Air Pollution: :  दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब, 301 पहुंचा AQI

सार

ओमीक्रोन (Omicron) के प्रतिबंधों के बावजूद दिल्ली की हवा बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में है। राष्ट्रीय राजधानी में आज AQI 301 दर्ज किया गया है।    

नई दिल्ली :  पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड पर रही है। वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण ने भी दिल्ली का बुरा हाल कर रखा है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को AQI 301 दर्ज किया गया। 

दिल्ली से सटे इलाकों की भी हवा खराब
दिल्ली से सटे इलाकों की भी हवा खराब ही है। रविवार को नोएडा की एयर क्वालिटी 309 दर्ज की गई। वहीं गुरुग्राम की एयर क्वालिटी 204 दर्ज की गई है। आईआईटी दिल्ली की बात करें तो एक्‍यूआई 315 दर्ज की  गई है।

दिल्ली सरकार ने की प्रदूषण से निबटने के लिए नई पहल 
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निबटने के लिए एक और पहल की है। अब राइड एग्रीगेटर्स और डिलीवरी सेवा प्रदाताओं को अपने वाहनों के नए बेड़े में अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल होगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह पॉलिसी एग्रीगेटर उद्योग को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान करेगी। 

50 तक AQI माना जाता है अच्छा 
एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 से 50 के बीच अच्छा माना जाता है। 51 से 100 के बीच यह संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है। 201 से 300 के बीच यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब। 401 से 500 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है।

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
वायु प्रदूषण का मतलब हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और अन्य गैसों व धूलकणों के विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मापदंड से अधिक होना है। वायु प्रदूषण के सूचकांक को संख्या में बदलकर एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया जाता है। इससे पता चलता है कि हवा कितनी शुद्ध या खराब है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के छह कैटेगरी हैं।

यह भी पढ़ें- Air Pollution : दिल्ली की एयर क्वालिटी बहुत खराब, नए साल के जश्न के चलते अगले तीन दिन और खराब रहेगी हवा

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...