
नई दिल्ली। दिल्ली में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों का दम घुट रहा है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी धुंध की चादर में लिपटी नजर आई। बुधवार को भी ऐसी ही स्थिति थी, जिसके चलते कई विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर भेजा गया था।
गुरुवार सुबह में धुंध की मोटी परत छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह 6 बजे AQI (Air Quality Index) 432 दर्ज किया गया। यह "गंभीर" श्रेणी में आता है। घने धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली और आसपास के शहरों के लिए आने वाली फ्लाइट पर असर पड़ने की संभावना है। सुबह 5:30 बजे पंजाब के अमृतसर और पठानकोट एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई। सुबह 7 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई थी।
इंडिगो ने X पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से अपील की गई है कि अपनी फ्लाइट की स्थिति पर नजर रखें। कुछ फ्लाइट के "शीतकालीन कोहरे" के कारण उड़ान भरने में देर हो सकती है।
इंडिगो ने कहा, "कोहरे के कारण अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति पर नजर रखें। कृपया यात्रा के लिए अतिरिक्त समय दें। कम दृश्यता के कारण सड़क यातायात धीमा हो सकता है।"
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि देखी गई है। 36 में से 30 निगरानी स्टेशनों ने गंभीर AQI की रिपोर्ट की। दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ में भी AQI 415 दर्ज किया गया। AQI गाजियाबाद में 378, नोएडा में 372 और गुरुग्राम में 323 दर्ज किया गया।
बता दें कि वायु प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली के लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। लंबे समय तक "बहुत खराब" हवा में रहने से श्वसन संबंधी समस्या हो सकती है। अगर किसी को सांस संबंधी बीमारी पहले से है तो उसकी परेशानी अधिक बढ़ने का खतरा रहता है।
यह भी पढ़ें- गैस चेंबर बनी दिल्ली का हाल बेहाल, सांस लेना मुश्किल, जमीन पर उतर न सके विमान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.