तिवारी ने कहा, केजरीवाल ने जूते उतारकर उसी हाथ से हनुमानजी को माला पहनाई, उन्हें अशुद्ध कर दिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर में दर्शन को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, वे पूजा करने गए थे या हनुमानजी को अशुद्ध करने गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 7:16 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर में दर्शन को लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, वे पूजा करने गए थे या हनुमानजी को अशुद्ध करने गए थे। 

तिवारी ने कहा, केजरीवाल ने एक हाथ से जूते उतारे और उसी हाथ से माला लेकर हनुमान जी को पहनाई। उन्होंने कहा, ये क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है। मैंने पंडित जी को बताया बहुत बार हनुमान जी को धोना पड़ा।

आप ने दिया जवाब
आप सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, दिल्ली के सीएम को इतनी अछूत भावना से देखती है भाजपा? इससे ज्यादा गिरा हुआ और घटिया बयान नहीं हो सकता। अभी भी आप उस युग में हैं, जहां दलितों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाता। श्री राम भी अब भाजपा को नहीं बचा सकते। 
 

Share this article
click me!