दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता का इस्तीफा, वीरेंद्र सचदेवा कार्यकारी घोषित, विपक्ष में बैठने का बयान पड़ा भारी

बीजेपी के तमाम बड़े नेता पार्टी का मेयर जिताने का दावा कर रहे हैं। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय, मनजिंदर सिंह सिरसा, तजिंदर पाल बग्गा सहित अन्य नेताओं ने भी यही दावा किया का मेयर पद भाजपा के पास ही रहेगा।

Delhi BJP chief resigned: दिल्ली नगर निगम (MCD) में हार के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। हार की जिम्मेदारी लेते हुए आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा शीर्ष नेतृत्व को सौंप दिया है। श्री गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। नए अध्यक्ष की घोषणा तक दिल्ली प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को बनाया गया है। 

दिल्ली नगर निगम में 15 साल बाद सत्ता से बाहर हुई बीजेपी

Latest Videos

देश की राजधानी दिल्ली विधानसभा में सफलता के लिए बेचैन बीजेपी के लिए आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में भी जोरदार झटका दिया है। दरअसल, बीजेपी दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 सालों से काबिज थी। डेढ़ दशक से लोकल सरकार में कायम दबदबा इस बार खत्म हो गया है। आम आदमी पार्टी ने पहली बार एमसीडी पर कब्जा कर लिया है। इस चुनाव में आप को 134 सीटें मिली है तो बीजेपी को 104 और कांग्रेस के नौ पार्षद जीते हैं। दिल्ली एमसीडी में 250 सीटें हैं। 

विपक्ष में बैठने का बयान तो नहीं भारी पड़ गया आदेश गुप्ता को

दरअसल, दिल्ली एमसीडी में सत्ता गंवाने के बाद भी बीजेपी ने मेयर पद को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है। चंडीगढ़ की तरह यहां भी बीजेपी मेयर पद पर अपना प्रत्याशी जिताना चाहती है। चंडीगढ़ में 35 में 14 सीटें आप ने जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी लेकिन हारने के बावजूद बीजेपी ने मेयर पद पर अपना प्रत्याशी जीता लिया था। दिल्ली में भी बीजेपी चंडीगढ़ मॉडल पर मेयर चुनने की कवायद शुरू कर दी है। दिल्ली एमसीडी के नतीजे आने के बाद से ही भाजपा के बड़े नेता अपना मेयर बनाने का दावा करने लगे। लेकिन इन सबकी लाइन से अलग दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने विपक्ष की भूमिका में रहने का बयान देकर सारी अटकलों और दावों को विराम लगा दिया था। माना जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व को भी आदेश गुप्ता का बयान नागवार और असहज लगा था। और यही वजह है कि उन पर इस्तीफा का दबाव बढ़ गया। आदेश गुप्ता को जून 2020 में भाजपा की दिल्ली इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

क्या कहा था आदेश गुप्ता ने और क्या दावा है अन्य नेताओं का?

नगर निकाय चुनाव हारने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि एमसीडी का मेयर आम आदमी पार्टी से होगा और भाजपा एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। जबकि बीजेपी के तमाम बड़े नेता पार्टी का मेयर जिताने का दावा कर रहे हैं। भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा था कि अब दिल्ली के लिए महापौर का चुनाव करना है। यह सब इस बात पर निर्भर करेगा कि करीबी मुकाबले में कौन संख्या रखता है। मनोनीति पार्षद, सांसद वगैरह किस तरफ जाते हैं। बीजेपी चंडीगढ़ की तरह यहां भी जीत हासिल करेगी। उधर, मनजिंदर सिंह सिरसा, तजिंदर पाल बग्गा सहित अन्य नेताओं ने भी यही दावा किया का मेयर पद भाजपा के पास ही रहेगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच