
Delhi Blast 2025 Fake News: नई दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश को हिला दिया। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें और गलत दावे इतनी तेजी से फैलने लगे कि लोगों में दहशत और भ्रम दोनों पैदा हो गए। इसी बीच प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस फर्जी खबर की सच्चाई सामने लाई।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें एक बड़ा आग का गोला और मशरूम जैसा धुआं दिखाया गया था। इस तस्वीर को दावा किया जा रहा था कि यह दिल्ली ब्लास्ट की है। लेकिन जांच में पता चला कि यह फोटो लेबनान के बेरूत शहर में हुए 2024 के इजरायली एयरस्ट्राइक की थी। PIB ने इसे झूठा बताते हुए साफ कहा “यह तस्वीर दिल्ली की नहीं, बल्कि लेबनान की है।”
सोशल मीडिया पर कई अनवेरिफाइड अकाउंट्स, जिनमें कुछ ब्लू टिक वाले प्रोफाइल भी शामिल थे, ने इस फोटो को “दिल्ली पर हमला” और “राजधानी में आतंकवाद की वापसी” जैसे कैप्शन के साथ शेयर किया। कुछ ही घंटों में इस पोस्ट को 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया, जिससे लोगों में अफवाह और डर का माहौल फैल गया। PIB ने बताया कि ये तस्वीर असल में 27 सितंबर 2024 को लेबनान के दाहिये इलाके में हुए इजरायली एयरस्ट्राइक की है। कई बार ऐसी पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल करके भारत जैसे संवेदनशील मौकों पर झूठी बातें फैलाई जाती हैं, जिससे जनता में घबराहट फैलती है।
PIB की Fact Check Unit ने देर रात X (Twitter) पर एक पोस्ट डालकर इस झूठे दावे को फौरन खारिज किया। पोस्ट में कहा गया, “कुछ प्रोपेगेंडा अकाउंट सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह दिल्ली ब्लास्ट की है जो पूरी तरह गलत है।” इसके साथ ही PIB ने एक लेबनानी न्यूज़ वेबसाइट का लिंक भी साझा किया, जिसमें असली तस्वीर का संदर्भ साफ था। सरकार ने लोगों से अपील की कि बिना जांचे-परखे किसी भी पोस्ट को शेयर न करें, क्योंकि इससे जांच में बाधा आती है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ब्लास्ट वाली जगह और अस्पताल का दौरा किया। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, और योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर शोक जताया। सरकार ने 40 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स को फर्जी खबर फैलाने के लिए फ्लैग किया है। IT एक्ट के तहत जल्द कार्रवाई की जाएगी।
जब पूरा देश इस दर्दनाक हादसे से उबरने की कोशिश कर रहा था, तब फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर एक और जख्म दे रही थीं। PIB ने फिर दोहराया- “कोई भी जानकारी शेयर करने से पहले हमेशा भरोसेमंद और ऑफिशियल सोर्स से वेरिफाई करें।”