मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान- दिल्ली में इस बार भी दिवाली पर पटाखों पर बैन

Published : Nov 05, 2020, 12:29 PM ISTUpdated : Nov 14, 2020, 03:15 AM IST
मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान- दिल्ली में इस बार भी दिवाली पर पटाखों पर बैन

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को देखते हुए गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। दिल्ली में इस बार भी पटाखों पर बैन रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में इस बार भी पटाखे नहीं जलाए जाएंगे। 

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को देखते हुए गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। दिल्ली में इस बार भी पटाखों पर बैन रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में इस बार भी पटाखे नहीं जलाए जाएंगे। 

केजरीवाल ने कहा पिछली बार की तरह इस बार भी हम सब दिवाली साथ में मनाएंगे। शाम में 7.39 बजे से हम सभी अपने-अपने घरों से एक लक्ष्मी पूजन करेंगे।

अगर हम पटाखे जला रहे हैं, तो बच्चों की जिंदगी से खेल रहे- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा, किसी भी हालत में हमें पटाखे नहीं जलाने हैं। अगर हम पटाखे जलाएंगे तो अपने ही बच्चों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं, अपने ही परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं। अपने दिल्ली के परिवार की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं।

'दिल्ली में कोरोना और प्रदूषण का कहर'
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में इस बार कोरोना और प्रदूषण दोनों का कहर है। दिल्ली के लोग और सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि इस स्थिति से निपटा जा सके। प्रदूषण की वजह से कोरोना की स्थिति ज्यादा खराब हो रही है। हर साल प्रदूषण इन दिनों में होता है, क्योंकि पराली जलने के बाद धुंआ दिल्ली की तरफ आता है। दुख की बात ये है कि हर साल यह होता है, लेकिन उन सरकारों ने कोई कदम नहीं उठाया। 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग