दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED समन मामले में राहत, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15,000 जमानत बॉन्ड पर दी बेल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं।

sourav kumar | Published : Mar 16, 2024 4:42 AM IST / Updated: Mar 16 2024, 11:44 AM IST

अरविंद केजरीवाल। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं।प्रवर्तन निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने वाले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ई वी राजू भी सुनवाई के लिए पहुंचे हैं। यहां ईडी की एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 15,000 के जमानत बांड और 1 लाख की जमानत पर जमानत दे दी। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर शिकायतों पर केजरीवाल को जारी समन पर रोक लगाने पर शुक्रवार (15 मार्च) को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी मामले में जारी समन से बचने के लिए ED द्वारा दायर दो शिकायतों पर संज्ञान लेने के बाद अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती दी थी। ED के मुताबिक एजेंसी इस मामले में नीति निर्माण इसे अंतिम रूप देने से पहले हुई बैठकों और रिश्वतखोरी के आरोपों जैसे मुद्दों पर केजरीवाल का बयान दर्ज करना चाहती है।

ये भी पढ़ें: Video: मोदी का परिवार हूं गाना लॉन्च, पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिखाई झलक

Share this article
click me!