अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक और बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने बताया कि आप सरकार दिल्ली में मुख्यमंत्री बिजली मीटर योजना लाएगी।
नई दिल्ली. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक और बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने बताया कि आप सरकार दिल्ली में मुख्यमंत्री बिजली मीटर योजना लाएगी। इसके तहत किराएदारों के लिए प्रीपेड मीटर लगाएगी। हालांकि, इनका इस्तेमाल सिर्फ घरेलु उपयोग के लिए होगा।
इससे पहले केजरीवाल ने पानी के बिल का बकाया माफ कर दिया था। केजरीवाल ने बताया था, पानी के बिल से एरियर हटा दिया गया गया। हालांकि, इस योजना का लाभ उन्हीं को मिलेगा, जिन्होंने पानी का मीटर लगा रखा है।
बिजली का बिल भी किया था माफ
दिल्ली सरकार ने पिछले महीने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले लोगों को फ्री में बिजली देने का फैसला किया था। केजरीवाल इससे पहले दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो सेवा देने की भी घोषणा की थी।