बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज: स्वाति मालीवाल ने कहा कि मंत्रियों की तरह रहता है, जमानत मिली तो मुझे और मेरे परिवार को खतरा

स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिभव कुमार कोई आम आदमी नहीं है। वह मंत्रियों की तरह रहता है। अगर वह बाहर आया तो उनको खतरा होगा।

Dheerendra Gopal | Published : May 27, 2024 4:50 PM IST / Updated: May 28 2024, 01:54 AM IST

Swati Maliwal assault case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज हो गई है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सोमवार 27 मई को याचिका खारिज कर दी। इसके पहले कोर्ट में पेश हुई पीड़िता स्वाति मालीवाल कोर्ट रूम में ही रोने लगी और बिभव कुमार को जमानत नहीं देने की अपील की। स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिभव कुमार कोई आम आदमी नहीं है। वह मंत्रियों की तरह रहता है। अगर वह बाहर आया तो उनको खतरा होगा।

बिभव के वकील ने कहा-सेंसेटिव बॉडीपार्ट्स पर चोट के निशान नहीं

Latest Videos

बिभव कुमार की ओर से कोर्ट में दलीलें दे रहे वकील हरिहन ने कहा कि स्वाति मालीवाल के सेंसेटिव बॉडीपार्ट्स पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं तो गैर इरादतन हत्या की कोशिश का सवाल ही नहीं है। न ही बिभव का स्वाति मालीवाल को निर्वस्त्र करने का कोई इरादा था। ये चोटें खुद भी पहुंचाई जा सकती हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा कि यह एफआईआर पूरी प्लानिंग के साथ तीन दिन बाद दर्ज कराई गई हैं। वकील ने कहा कि वह अपने क्लाइंट के लिए जमानत की मांग कर रहे हैं। वह नहीं कह रहे कि उनको बरी कर दिया जाए। सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने सीएम हाउस से पहले ही दिन जब्त कर लिया, ऐसे में टैंपरिंग का कोई सवाल ही नहीं है। बिभव जांच के लिए पहले से हमेशा मौजूद रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने कहा-बिभव से उनको और परिवार को खतरा

कोर्ट में स्वाति मालीवाल ने कहा कि मुझे बीजेपी का एजेंट कहा जा रहा है। उनके पास बड़ी ट्रोल मशीनरी है। वह मंत्रियों की तरह रहता है। अगर बाहर आ गया तो मुझे और मेरे परिवार को खतरा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 13 मई को स्वाति केजरीवाल मिलने गई थीं। कथित तौर पर बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल से उनके ड्राइंग रूम में बुरी तरह से मारापीटा था। स्वाति मालीवाल ने इस संबंध में पुलिस में एफआईआर कराया था। एफआईआर के बाद पुलिस ने बिभव को अरेस्ट कर लिया था। बिभव कुमार, अरविंद केजरीवाल के पीए हैं।

यह भी पढ़ें:

पंजाब के आप सरकार के मंत्री बलकार सिंह का अश्लील वीडियो आया सामने, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने की बर्खास्तगी की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा