
नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) ने साइबर क्राइम सेल, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। क्लब हाउस (Club House) नामक ऐप पर महिलाओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कुछ लोगों के केस दर्ज कराने की मांग की गई है। फिलहाल, इस मामले में आयोग ने साइबर क्राइम सेल से 24 जनवरी तक जवाब मांगा है। ये लेटर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने लिखा है।
स्वाति मालीवाल ने कहा- सुल्ली बाई, फिर बुल्ली बाई और अब क्लब हाउस ऐप पे मुस्लिम लड़कियों के ख़िलाफ़ अभद्र यौन टिप्पणी। ऐसा कब तक चलेगा? मैंने क्लब हाउस वाले मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है की जल्द FIR कर अपराधियों को अरेस्ट करें।
ये है पूरा मामला
दरअसल हाल में बुल्ली बाई एप पर मशहूर मुस्लिम महिलाओं ने खुद को नीलामी के लिए पाया था। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को नीलामी के लिए एप पर डाला गया। पीड़ित महिलाओं में मशहूर पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और वकील शामिल हैं।
मंगलवार को महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की साइबर सेल ने बुल्ली बाई एप केस (Bulli Bai App Case) में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की जमानत का विरोध किया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी सुल्ली डील एप (Sulli Deals App) से जुड़े मामले में भी शामिल थे। दरअसल बुल्ली बाई एप केस में आरोपी विशाल कुमार झा, श्वेता सिंह और मयंक रावत की जमानत याचिका का विरोध करते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल सोमवार को सिटी कोर्ट पहुंची थी।
इसे भी पढ़ें- 26 जनवरी की झांकियों पर राजनीति : जानें, कौन करता है इनका सिलेक्शन, मोदी सरकार का इसमें क्या और कितना रोल...
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.