दिल्ली दंगाः पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को हाईकोर्ट ने दिया झटका, अब स्वतंत्रता दिवस के बाद करेगा जमानत पर विचार

दिल्ली पुलिस द्वारा साम्प्रदायिक दंगों को लेकर 750 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। दंगों से जुड़े मामलों में अब तक 250 से ज्यादा चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं, जिनमें कई आरोपियों को चार्जशीट किया जा चुका है।
 

नई दिल्ली। दिल्ली दंगों (Delhi riots) के आरोपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने झटका दे दिया है। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) से संबंधित चार अलग-अलग मामलों में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका 18 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी। ताहिर ने चारो मामलों में जमानत की अर्जी दी है।

स्वतंत्रता दिवस के बाद 18 अगस्त को होगी सुनवाई

Latest Videos

जस्टिस योगेश खन्ना (Justice Yogesh Khanna)  ने कहा कि एक मामले में दिल्ली पुलिस (delhi Police) द्वारा दायर एक स्टेटस रिपोर्ट रिकॉर्ड में है और तीन मामलों में दर्ज की गई स्टेटस रिपोर्ट रिकॉर्ड में नहीं है। अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 18 अगस्त को सूचीबद्ध कर दिया, जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा दायर अन्य स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लाने का निर्देश दिया गया।
ताहिर हुसैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील मोहित माथुर और वकील रिजवान ने अदालत से याचिका को उसी बेंच को भेजने का आग्रह किया जो पहले से ही ताहिर की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है।

चार मामले आप नेता के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया है दर्ज

दिल्ली पुलिस ने दयालपुर थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147/148/149/427/436/120-B में दंडनीय अपराधों के तहत ताहिर हुसैन और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई सात अन्य एफआईआर में ताहिर हुसैन का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज है और इनमें से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत दर्ज एक शिकायत की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है।

दिल्ली दंगों में हुआ था जबर्दस्त नरसंहार

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थकों और विरोधियों के बीच संघर्ष के बाद पिछले साल 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में साम्प्रदायिक दंगे (Delhi Communal riots) भड़क गए थे। इस हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। साथ ही सरकारी और निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा था। उग्र भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पम्प को फूंक दिया था और स्थानीय लोगों तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था।

सांप्रदायिक दंगों में 750 से अधिक केस है दर्ज

दिल्ली पुलिस द्वारा साम्प्रदायिक दंगों को लेकर 750 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। दंगों से जुड़े मामलों में अब तक 250 से ज्यादा चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं, जिनमें कई आरोपियों को चार्जशीट किया जा चुका है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'