सावधान! फिर वापस लौट रहा है कोरोना, एक दिन में 56 नए मरीज मिले, एक की हुई मौत

Published : May 31, 2025, 12:33 PM IST
covid 19

सार

Covid 19 In India: दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। दिल्ली में एक दिन में 56 नए मामले सामने आए हैं। 

Covid 19 In India: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 56 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 60 साल की एक महिला की मौत हो गई है। डॉक्टरों के अनुसार महिला पहले से ही गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और आंत में ब्लॉकेज की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी। इसी दौरान वे कोरोना की चपेट में आ गईं।

राजधानी में 56 केस एक्टिव

राजधानी अभी कोरोना के 56 एक्टिव केस हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 77 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल सभी मरीजों में सिर्फ हल्की खांसी और बुखार जैसे सामान्य लक्षण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नया वैरिएंट वायरल इंफेक्शन की तरह फैल रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है बस सावधानी जरूरी है।

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, सिंदूर से रंगा भोपाल

धीरे-धीरे कम हो सकता है संक्रमण

हालात देखकर लग रहा है कि कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो सकता है। दिल्ली के सभी अस्पतालों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और सरकार स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बताया गया है कि ओमिक्रॉन के जेएन.1 वैरिएंट में थोड़ा बदलाव हुआ है जिससे इसका नया सब-वैरिएंट सामने आया है और इसी की वजह से संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं। इससे पहले भी ओमिक्रॉन और जेएन.1 वैरिएंट का संक्रमण देखने को मिला था, लेकिन उस वक्त भी ज्यादातर मरीजों में सिर्फ हल्के लक्षण जैसे खांसी और बुखार ही पाए गए थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

BJP संग गठबंधन में एक नया ट्विस्टः HDD ने भरी हुंकार, कहा- हम अलग-अलग लड़ेंगे यह चुनाव
'बहुत दुख हुआ', PM मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर क्या कहा...शेयर की 2015 की तस्वीर